ग्रामीणों ने दी चेतावनी !! बिजली नहीं तो वोट भी नहीं….. पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर| लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। मतदान की तिथि भी घोषित कर दी गई है। वहीं बिजली की समस्या से परेशानी ग्रामीणों ने बिजली नहीं तो वोट नहीं कहते हुए चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। मामला तखतपुर क्षेत्र का है। जहां पर कई गांव में बिजली की समस्या सालों से बनी हुई है। समस्या का निराकरण करने कई बार बिजली ऑफिस के चक्कर लगाने के बाद भी ग्रामीणों की समस्या खत्म नहीं हुई है। ऐसे में ग्रामीणों ने समस्या दूर नहीं होने पर मतदान न करने की बात कहीं है।

बता दें, तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पकरिया, चोरमा, खुड़ियाडीह, टिहुलाडी, पंडरिया, कठमुण्डा में बिजली की समस्या कई सालों से बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में मात्र 2 घंटे ही बिजली रहने की बात ग्रामीण बता रहे है। वहीं उन्होंने बताया कि कई बार तो पूरे 24 घंटे तक बिजली बंद रहती है।

इस तरह बिजली की समस्या से लोगों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम पकरिया, चोरमा, खुड़ियाडीह, टिहुलाडीह, पंडरिया, कठमुण्डा तहसिल तखतपुर के सभी ग्रामीण का पावर ट्रांसफार्मर ग्राम पंचायत पकरिया में स्थापित सब स्टेशन से लगा हुआ है।

ट्रांसफार्मर 3.15 एमवीए का है। इसमें सभी ग्रामवासियों का पर्याप्त विद्युल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस संबंध में शिकायत प्रस्तुत किया गया है लेकिन आज तक गांव की समस्या का कोई निदान नहीं हो सकता है। इसी समस्या के चलते ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की बात कहीं है।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली बंद की समस्या से हमें घर में अंधेरे में समय बिताना पड़ता है वहीं हमारा काम भी प्रभावित होता है। ज्यादातर लोग कृषक है और कृषि का कार्य करते है।

ऐसे में फसल की सिंचाई के लिए लगाए गए पंप भी काम नहीं करते है। जिससे सिंचाई का काम भी प्रभावित होता है। इससे हमें काफी नुकसान हो रहा है। यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मतदान का बहिष्कार करेंगे।

ग्रामीणों ने बिजली की समस्या का समाधान करने कलेक्टर से मांग की है। साथ ही ज्ञापन सौंप दिया है। ज्ञापन में समस्या का समाधान नहीं होने पर सामूहिक मतदान का बहिष्कार करने की बात कहीं है।

रीसेंट पोस्ट्स