नई शिक्षा नीति से बदला नियम… केंद्रीय विद्यालयों में 32 सीटों पर ही मिलेगा एडमिशन

रायपुर| देश में नई शिक्षा नीति के आने से एजुकेशन सिस्टम में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय विद्यालय (केवी) की सीटों में कटौती कर दी गई है। इन स्कूलों में प्राथमिक से हायर सेकंडरी कक्षाओं तक प्रत्येक कक्षा के हर सेक्शन में अब 32-32 सीटों पर ही एडमिशन मिलेगा। इससे पहले 40-40 सीटों पर होती थी।

इस साल के नए सत्र में प्रवेश के लिए जारी की गई अधिसूचना में भी 32 सीटों के लिए ही आवेदन मांगे गए हैं। केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए हर साल बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं। ऐसे में सीट घटने से यहां प्रवेश पाना काफी मुश्किल होगा।

सीट घटाने केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आदेश जारी किया जा चुका है। बता दें छत्तीसगढ़ में कुल 37 केंद्रीय विद्यालय हैं। इसी तरह रायपुर में तीन केवी हैं। एक डब्ल्यूआरएस, एक डीडी नगर और एक नया रायपुर में स्थित है। इसमें कक्षा पहली में प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं।

राजधानी के डब्ल्यूआरएस केवी-1 की डिमांड राजधानी में ज्यादा रहती है। यहां दो शिफ्ट में कक्षाएं लगती है। दोनों ही शिफ्ट में प्रत्येक कक्षा में 4-4 सेक्शन हैं। दोनों शिफ्ट में कक्षा पहली में 160-160 सीटें यानी कुल 320 सीटें हैं। डीडी नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में कक्षा पहली में 160 सीट है। नया रायपुर स्थित केवी में सिर्फ एक ही सेक्शन हैं।ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in से किए जा सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जारी सूचना के मुताबिक केवी में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद पहली चयन सूची 19 अप्रैल को जारी होगी।

इसके बाद 29 अप्रैल और 8 मई को लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं बाकी कक्षाओं के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इन कक्षाओं की चयन सूची 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसके आधार पर 16 से 29 अप्रैल तक प्रवेश होंगे। प्रवेश की अंतिम तिथि 29 जून है।

रीसेंट पोस्ट्स