यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 11 व 12 अप्रैल को 5 ट्रेनें रहेंगी रद्द
बिलासपुर| रेल प्रशासन ने एक बार फिर से रेलवे अधोसंरचना के कार्य के तहत पांच ट्रेनों का रद कर दिया है। रायपुर रेल मंडल के सिलयारी-मांढर स्टेशन के बीच लेव क्रासिंग पर गर्डर लाचिंग व तीसरी लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने 12 अप्रैल को ब्लाक लिया है। इसके चलते 11 अप्रैल को दो और 12 अप्रैल को पांच ट्रेनों को रद रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी, लेकिन अधोसंरचना से जुड़े इस कार्य के पूरा होने से उन्हें लाभ होगा।
बता दें, रायपुर रेल मंडल के सिलयारी-मांढर स्टेशन के बीच अधोसंरचना के कार्य के तहत 11 अप्रैल को 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस और 18240 इतवारी बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
वहीं 12 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली गाड़ी नंबर 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। इसी दिन बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर स्पेशल, गेवरारोड से चलने वाली 08733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर और बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेंगी।
इसके अलावा झारसुगुड़ा व गोंदिया से चलने वाली 08862 व 08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर व गोंदिया के बीच नहीं चलेगी।
बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-किरोड़ीमल स्टेशन के मध्य स्थित जेएसपीएल केबिन में चैथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा।
इसके चलते 10 से 12 अप्रैल तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली 08738 व 08737 बिलासपुर रायगढ़ मेमू पैसेंजर और 08736 व 08735 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
इसके अलावा 10 से 12 अप्रैल तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेान में समाप्त होगी ओर बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी।
08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी और झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।