निगम आयुक्त ने माना अमृत मिशन के तहत लगाए गए,अधिकांश नल कनेक्शन गायब, FIR दर्ज

रायगढ़| अपने तुगलकी फरमानों और अव्यवस्थाओं के लिए नगर निगम रायगढ़ प्रशासन अक्सर चर्चा में रहता है। ऐसा ही एक मामला शहर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत मिशन का सामने आया है। जिसके माध्यम से शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में साफ स्वच्छ पीने का पानी प्रदान किया जाना था। इस योजना के लिए निगम प्रशासन ने करोड़ों रुपए खर्च भी किए थे। इसके बाद भी आज तक योजना का लाभ बहुत से हितग्राहियों को नहीं मिल पाया है। कई स्थानों से अमृत मिशन के तहत लगाए गए नल और मीटर दोनो गायब मिले है।

इस विषय में निगम आयुक्त से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अमृत मिशन योजना के अंतर्गत शहर में करीब 28 हजार नल कनेक्शन मीटर सहित लगाए गए थे। संबंधित एजेंसी को भुगतान सर्वे पूरा होने के बाद किया गया था। अभी जानकारी मिल रही है कि इनमें से कुछ नल कनेक्शन यथा स्थान पर नही लगे मिले है। जबकि जिस जिम्मेदार एजेंसी के माध्यम से इन से जिन घरों में मुफ्त नल कलेक्शन और मीटर लगाए जाने थे,उनके माध्यम से हितग्राहियों को नल कनेक्शन और मीटर की सुरक्षा खुद से करने की बात समझाई गई थी।

जिन हितग्राहियों ने नल कनेक्शन और मीटर की सुरक्षा नही की है,उनके यहां दुबारा कनेक्शन लगाने का खर्च वसूल किया जाएगा। यदि नए कनेक्शन के लगने के बाद भी चोरी होती है तो हितग्राही की सूचना पर निगम की टीम उनके साथ जाकर संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएगी। साथ ही निगम की एक टीम बनाकर स्थानीय कबाड़ियों को यह समझाया जा रहा है कि अमृत मिशन का मीटर चोरी करके कोई बिक्री के लिए उनके पास आता है,तो वे उसे न खरीदें तथा निगम प्रशासन को इस बात की तत्काल जानकारी दें।