आटो में सवार महिला से लूट ली सोने का चेन, उल्टी होने का बहाना बनाकर भटकाया ध्यान

बिलासपुर| सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दुकान जा रही महिला से सोने की चेन लूटने का मामला सामने आया है। शेयरिंग आटो में सवार दो अन्य युवतियों ने व्यवसायी महिला के गले से सोने की चेन को लूट लिया। लूट करने से पहले एक युवती ने उल्टी होने का बहाना बनाते हुए व्यवसायी महिला का ध्यान भटकाया। इसी बीच उसकी साथी ने व्यवसायी महिला के गले से सोने की चेन पार कर दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

बता दें, अग्रसेन चैक स्थित जयपाल टावर साकेत अपार्टमेंट में रहने वाली नीलम अरोरा उम्र 64 वर्ष व्यवसायी है। उनकी श्याम टाकिज के पास साइकिल की दुकान है।

दुकान में उनके पति हरीशचंद्र अरोरा भी बैठते है। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे महिला व्यवसायी दुकान जाने के लिए अग्रसेन चैक के पास आटो में बैठी। इसी दौरान एक महिला और युवती भी पुराना बस स्टैंड में जाने के लिए बैठ गई।

आटो में बैठने के कुछ ही देर बाद युवती ने महिला के पैरों को अपने पैर से धक्का मारने लगी। साथ ही युवती ने उल्टी आने का बहाना किया। इसी दौरान व्यवसायी ने युवती को आटो से उतारने के लिए कहा।

तब तक आटो पुराना बस स्टैंड पहुंच गई। वहां पर महिला और युवती आटो से उतर गए। इधर व्यवसायी जब अपनी दुकान में पहुंची तब पता चला कि उनके गले से सोने की चेन गायब है। व्यवसायी ने इसकी जानकारी अपने पति को दी।

फिर उन्होंने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत की है। व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि युवती के साथ आटो में बैठी महिला काली साड़ी पहनी हुई थी|

उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष रही होगी। वहीं युवती की उम्र करीब 25 वर्ष होगी।

व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने बस स्टैंड और आसपास के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लिया हैं इसके सहारे संदेही महिला और युवती की तलाश की जा रही है।