तीन साल पहले चले गए मालिक का घर के बाहर बैठकर अब भी इंतजार कर रहा कुत्ता
बीजिंग । कुत्तों की वफादारी की मिसालें दी जाती हैं और इसके उदाहरण भी देखने को मिल जाया करते हैं। ऐसा ही कुछ चीन में देखा गया जहां एक कुत्ता 3 साल से अपने मालिक का उनके घर के बाहर ही इंतजार कर रहा है। इस मासूम को नहीं पता कि उसके मालिक देश छोड़कर जा चुके हैं। अब स्थानीय लोग उसका ख्याल रख रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि उसे कोई नया घर मिल जाए। चीन के शियान शहर में एक रेजिडेंशियल कॉम्पेक्स में साउथ कोरिया के शख्स रहते थे। वह 2017 में देश वापस चले गए और पीछे उनका पालतू कुत्ता हीझी रह गया। इस घर के पड़ोस में रहने वाली वान्ग हुइली ने लोगों से इस कुत्ते की मदद की अपील की क्योंकि अधिकारी इसे आवारा समझकर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ स्थानीय लोग भी कुत्ते की शिकायत कर रहे हैं।
वान्ग बताती हैं कि कुछ लोग हीझी का ख्याल रखते हैं, उसे मीट और खाना देते हैं। यहां तक कि उसके जरिए सब आपस में एक-दूसरे से बात करते हैं। एक स्थानीय बच्ची ने वीडियो न्यूज प्लैटफॉर्म पियर को बताया कि कुत्ता बहुत वफादार है और तीन साल से अपने मालिक का इंतजार कर रहा है, जो इसे छोड़कर जा चुके हैं। अपने मालिक के लिए वफादार कुत्ता हीझी कभी कहीं और गया भी नहीं। लोगों ने बांस से एक छोटा टेंट बना दिया है, जिसमें वह रहता है। वान्ग ने बताया हीझी कभी बाकी कुत्तों से झगड़ा भी नहीं करता है। पिछले साल इन लोगों ने 5000 युआन भी जमा किए ताकि उसका इलाज कराया जा सके। उसे लाइसेंस दिलाने की कोशिश की जा रही है ताकि इसे दूसरा घर और नया मालिक मिल सके। तब तक यहां सभी लोग मिल-जुलकर उसका ख्याल रख रहे हैं।