आरोपियों को छुड़ाने भीड़ ने थाना घेरा, हंगामा के साथ पुलिस को धमकी…इस मामले में थे गिरफ्तार

रायपुर| रायपुर के मुजगहन थाने में आरोपियों को छुड़ाने के लिए परिजन के साथ काफी संख्या में लोग पहुंचे। इस भीड़ ने थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस से विवाद की स्थिति बनी। हालांकि हंगामा बढ़ता देख थाने में बड़ी संख्‍या पुलिस बल बुलानी पड़ी, तब जाकर मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार शराब बिक्री और सट्टा संचालन करने वाले आसकरण नामक बदमाश को छुड़वाने के लिए भीड़ थाने पहुंच गई और रातभर हंगामा किया और आरोपी को छुड़ाकर ले गए। इस दौरान थाने पहुंचे लोगों ने बेखौफ पुलिसवालों को देख लेने की धमकी तक दे डाली।

दरअसल, थाने से बाहर आते ही पुलिस को देख लेने की चेतावनी भी दी गई। इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपियों के परिजन व लोगों यानि भीड़ के आगे पुलिस बेबस दिखी।

वहीं अवैध जुआ संचालन और शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार दूसरे आरोपी छोटू बंजारे को भी छुड़ाने कई लोग थाने पहुंचे। स्‍थानीय लोग थाने में जमकर हंगामा कर रहे हैं। छोटू को छुड़ाने पहुंचे लोगों का कहना है कि जब आसकरण हो पुलिस रिहा कर सकती है तो छोटू को क्यों नहीं।

इसके साथ ही यह भी कहा कि दोनों के ऊपर धारा भी वही लगी है, तो उसे भी पुलिस को छोड़ देना चाहिए। इधर, मुजगहन थाना में हंगामा को देखते हुए सीएसपी, टीआई समेत अतिरिक्त बल मौजूद है। हालांकि तोड़फोड़ की मिल रही सूचना को अपवाह बताया गया है।

बता दें कि आरोपी पर शराब बिक्री और सट्टा संचालन का आरोप है। यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी राखी थाने में स्‍थानीय लोग हंगामा कर आसकरण को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर फरार हो गए थे।

इस मामले में ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि लगातार इस क्षेत्र में शराब बिक्री का मामला सामने आया था। इसको लेकर आरोपी छोटू बंजारे और उसके अन्य और साथी है, जहां पुलिस टीम पहुंची थी। घटना के बाद पुलिस टीम पहुंची और उसको लेकर आए थे, जिसके बाद परिजन थाने आए थे, जिन्हे समझा बुझा कर वापस भेजा गया है।