शराब तस्करी का मामला : एंबुलेंस में नकली मरीज बनकर लेटा शराब तस्कर, सिर और पैर में बांधी पट्टी…

शेयर करें

सारण| चुनावी मौसम में बिहार में एंबुलेस से शराब की तस्करी का मामला सामने आया है| यहां एंबुलेंस के अंदर शराब तस्कर नकली मरीज बनकर लेटा हुआ था| उसने सिर और पैर में पट्टी बांध रखी थी| इसी के साथ एंबुलेंस के अंदर बने गुप्त तहखाने से शराब की बोतलें भर रखी थीं| यह शराब उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी|

बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है| यहां नकली मरीज बनकर एंबुलेंस से शराब की तस्करी किए जाने का मामला सामने आया है| पुलिस ने जब स्कैनर से एक एंबुलेंस की जांच की तो उसमें शराब की बोतलें नजर आईं| इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया| शराब तस्कर ने सिर और पैर में घायल व्यक्ति की तरह पट्टियां बांध रखी थीं, साथ ही एंबुलेंस में मरीज की तरह लेटा हुआ था|

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सारण पुलिस ने मांझी चेकपोस्ट पर सूचना के आधार पर एंबुलेंस की तलाशी ली| पुलिस ने हैंडहेल्ड स्कैनर से चेक किया तो अंदर शराब की बोतलें रखी हुई थीं| शराब तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए एंबुलेंस में तहखाना बना रखा था, जिसमें शराब की खेप छिपाई गई थी|

किसी को शक न हो, इसके लिए शराब की तस्करी करने वाला खुद मरीज बनकर लेटा हुआ था| उसने अपने सिर और पैर में पट्टी बांध रखी थी| पुलिस ने मरीज बनकर लेटे युवक और एंबुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है| दोनों की पहचान बंटी पुत्र सतवीर सिंह निवासी सोनीपत और अंकित पुत्र सतीश कुमार निवासी भिवानी हरियाणा के रूप में हुई है| एंबुलेंस के अंदर 195 लीटर अंग्रेजी शराब छिपाकर बिहार लाई जा रही थी|

लोकसभा चुनाव को लेकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है| तलाशी के क्रम में उत्तर प्रदेश से आ रही एक एंबुलेंस को चेक किया गया| तलाशी के दौरान फर्जी मरीज बनकर शराब तस्करी का मामला सामने आया है| दो तस्करों की गिरफ्तारी की गई है| मांझी थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है|

 

 

You cannot copy content of this page