स्काउड गाइड ने स्वयं मास्क बनाकर किए वितरण

0

जगदलपुर . लाॅकडाउन के दौरान स्काउड गाइड भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भारत स्काउड गाइड के सदस्यों ने स्वंय के द्वारा निर्मित मास्क का शहर के लालबाग सब्जी मार्केट में सब्जी विक्रेताओ को वितरण किए और हाथ धुलाई हेतु साबुन वितरित किया। साथ ही रास्ते में बिना मास्क के आने-जाने वाले राहगीरों को रोककर मास्क बांटा और कोरोना वायरस से बचाव संबंधी नाक और मुँह ढ़का रहे, बार-बार साबुन से हांथ धोना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, घर पर रहकर लाॅकडाउन का पालन करने की जानकारी दी गई।

जिला गाइड कमिश्नर एवं प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-02 श्रीमती सुधा परमार ने बताया की स्वयं मास्क बनाकर उनकी गाइडर टीम जिनमें श्रीमती ज्योत्सना मिश्रा, मीरा हिखानी, जंयती लोहाना और मनीषा ने आगे आकर सहयोग किया है। जिला आयुक्त स्काउड गाइड श्री किशोर जाधव ने स्वयं इस कार्य में अपनी सेवायें दी। जिससे सभी गाइडस का मनोबल और ऊंचा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *