कुम्हारी ओवरब्रिज हल्के और भारी दोनों वाहनों के लिए खुला, अब नहीं लगेगा जाम

शेयर करें

भिलाई। कुम्हारी ओवर ब्रिज को अब हल्के और भारी दोनों प्रकार के वाहनों के लिए दोनों तरफ से खोल दिया गया है। इससे अब यहां अक्सर लगने वाली जाम से राहत मिलेगी। इसके अलावा फ्लाई ओवर का जहां पर एप्रोच रोड खत्म होता है, वहां पहले मीडियन कट बनाया गया था, उसे बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से यहां अब जिन्हें मुख्य मार्ग पार करके रेलवे स्टेशन और बाजार की ओर आना होगा या फिर इधर से महामाया मंदिर, कुम्हारी बस्ती और रामनगर की ओर आना होगा, वह फ्लाई ओवर के नीचे से आना जान कर सकेंगे।

करीब डेढ़ साल पहले कुम्हारी ओवर ब्रिज को रायपुर से दुर्ग वाले हिस्से को आने-जाने के लिए खोला गया था। इसी मार्ग से हल्के वाहनों को आने-जाने की अनुमति थी। भारी वाहनों को सर्विस रोड से गुजारा जा रहा था। 2019 में शुरू हुआ था निर्माण, 5 साल लगे काम को पूरा होने में नेहरू नगर से लेकर टाटीबंध तक सुपेला-चंद्रा मौर्या, पावर हाउस, डबरा पारा और कुम्हारी में एक साथ 2019 में फ्लाई ओवर निर्माण कार्य शुरू हुआ। काम शुरू होते ही कोरोना काल में दो साल बीत गया। इसके बाद एप्रोच रोज में उपयोग किए जाने वाले फ्लाई ऐश की खरीदी का मामला उठा। फिर सुपेला ब्रिज में स्पॉन की साइज को लेकर समस्या आई थी।

You cannot copy content of this page