आरबीआई की राहत के बाद सेंसेक्स 32 हजार के पार

0

मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों और भारतीय ‎रिजर्व बैंक (आरबीआई) की राहत के बाद मंगलवार के कारोबारी ‎दिन एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक मजबूत होकर 32 हजार अंक को पार और निफ्टी 50 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 9350 अंक के स्तर पर पहुंच गया। कारोबारियों के मुताबिक भारतीय शेयर बाजारों के लिए नए सप्ताह की शुरुआत अन्य एशियाई बाजारों की तरह सकारात्मक रुख के साथ हुई। वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों से और मौद्रिक उपायों की उम्मीद की जा रही है। वहीं रिजर्व बैंक द्वारा म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए 50,000 करोड़ रुपए की विशेष नकदी सुविधा की घोषणा से समर्थन मिला। माना जा रहा है कि इससे म्यूचुअल फंड कंपनियों के नकदी संकट को दूर करने में मदद मिलेगी।हालांकि बाजार के जानकारों का कहना है कि वर्तमान हालात को देखते हुए मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है। मतलब ये कि निवेशक शॉर्ट टर्म फायदा देखते हुए शेयर बेचकर निकल सकते हैं।

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 415.86 अंक की बढ़त के साथ 31,743.08 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह दिन के उच्चस्तर 32,103 अंक तक गया था। इसी तरह निफ्टी भी 127.90 अंक की बढ़त के साथ 9,282.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 लाभ में रहे। इस बीच इंडसइंड बैंक के शेयर बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 कंपनियों में 10 फीसदी बढ़त के साथ सबसे आगे दिख रहा था। इससे पहले सोमवार को भी बैंक के शेयर में 6 फीसदी की बढ़त रही थी। गौरतलब है ‎कि निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के आखिरी तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। नतीजों के मुताबिक चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 301.74 करोड़ रुपए रह गया। वहीं इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 360.10 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। फंसे कर्ज के लिए ऊंचा प्रावधान किए जाने की वजह से बैंक के मुनाफे में कमी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स