रेत पर उभरी बजरंगबली की आकृति, जानिए हनुमान जयंती पर कहां दिखा ये चमत्कार

शेयर करें

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद के एक गांव में हनुमान जयंती के अवसर पर एक अनोखा वाक्या हुआ| यहां नदी के तट पर रेत में एक उभार निकला| जिसने देखते ही देखते हनुमान का रूप ले लिया|

यहां के कोहंगाटोला गांव में मनरेगा मजदूरों को रेत में हनुमान की आकृति दिखाई दी| मौजूदा समय में रेत में हनुमान की आकृति दिखाई दे रही है| जिसे देखने के लिए अब लोगों की भीड़ उमड़ रही है| मौजूदा समय में नारियल चढ़ाने का सिलसिला शुरु हो चुका है|

गांव की इस नदी ने अस्थाई मंदिर का रूप ले लिया है| लोग नारियल सहित पूजन सामग्री लेकर वहां पर पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं| ग्रामीणों की माने तो सुबह जब मनरेगा मजदूरों ने देखा तो और रेत का उभार थोड़ा कम था| अब संपूर्ण स्वरूप भगवान बजरंगबली का उसे रेत में दिख रहे हैं| गांव में ऐसा पहली बार हुआ है जब रेत में भगवान हनुमान जयंती के दिन इस तरह की घटना हुई|

You cannot copy content of this page