फ्रेंच फॉर्म्युला-1 ग्रां प्री रद्द
पेरिस । कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए 28 जून को होने वाली फ्रेंच फॉर्म्युला वन रेस रद्द कर दी गयी है। रेस के प्रबंध निदेशक एरिक बोलियर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह अहम फैसला लिया गया है। बोलियर ने कहा, ‘कोविड-19 वायरस के कारण खराब हालातों को देखते हुए फ्रेंच ग्रां प्री ने सरकार के फैसलों के अनुसार काम करने का निर्णय लिया है। साथ ही कहा कि वर्तमान स्थिति में इस प्रतियोगिता का आयोजन करना संभव नहीं है।’ गौरतलब है कि फॉर्म्युला वन की यह इस साल की दसवीं रेस है जिसे कोविड-19 के कारण रद्द या स्थगित करना पड़ा है। वहीं जिन अन्य रेस को रद्द करने का फैसला किया गया है उनमें फ्रांस के अलावा ऑस्ट्रेलिया और मोनाको की रेस भी शामिल हैं। इसके अलावा बहरीन, चीन, वियतनाम, नीदरलैंड, स्पेन, अजरबेजान और कनाडा में होने वाली रेस को भी स्थगित कर दिया है।