शराब घोटाला: मुश्किल में पूर्व सीएम के करीबी अधिकारी, टुटेजा से ED की पूछताछ जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले मामले को लेकर पूछताछ का दौर जारी है। ED की टीम लगातार शराब मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री के बेहद ही करीब अधिकारी पूर्व IAS अनिल टुटेजा से पूछताछ के बाद एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने टुटेजा को 4 मई तक रिमांड पर भेज दिया है। ED का कहना है कि अनिल टुटेजा से हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। ED इस मामले में नए सिरे से जांच कर रही है जिसमें अनिल टुटेजा की भूमिका बेहद ही अहम मानी जा रही है।
कई सबूत जिसे आमने-सामने बैठकर करनी है चर्चा- ED
शराब घोटाले मामले को लेकर पूर्व IAS अनिल टुटेजा को कोर्ट में पेश करने के बाद रायपुर के विशेष अदालत ने टुटेजा को 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। अनिल टुटेजा से ED 4 मई तक मामले में पूछताछ करेगी। इस पूरे मामले को लेकर ED के अधिवक्ता सौरभ पांडे ने बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्ष के तर्क सुनने के बाद अनिल टुटेजा की रिमांड बढ़ाई है। सौरभ पांडे ने कहा कि टुटेजा से पूछताछ में कई हम सबूत मिले हैं। जिसके तथ्य हमारे पास मौजूद हैं, इस विषय पर आमने-सामने बैठकर चर्चाएं करनी है।
नए सिरे से हो रही मामले की जांच
इस पूरे कथित 2000 करोड़ के शराब घोटाले मामले को लेकर ED की पहले रेड की कार्रवाई की बाद में कई आरोपित से पूछताछ की गई। जिसके बाद उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया था। बाद में सभी आरोपियों को जमानत मिल गई। इसके बाद ACB मामले की जांच नए सिरे से शुरू कर दी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग का केस मामले से खत्म करने के बाद ED ने इस पूरे मामले में नई एफआईआर दर्ज करते हुए दूसरी तरफ मामले की नए सिरे से जांच कर रही है। यानी कि अब शराब घोटाले मामले में छत्तीसगढ़ में ED हो या फिर ACB नए तरीके से पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।