टी20 विश्व कप के लिए इन 2 खिलाड़ियों पर फंसा है पेंच, आज बीसीसीआई की हाई-प्रोफाइल मीटिंग
नई दिल्ली| जून में विंडीज-अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए फाइनल टीम के चयन का पेंच अभी भी फंसा हुआ है| रिपोर्ट के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के बीच रविवार को कई दौर की मीटिंग के बाद स्पष्ट राय नहीं बन सकी| वजह यह है कि दो जगहों या दो खिलाड़ियों को लेकर पेंच फंसा हुआ है| और अब मामला पूरी तरह से BCCI के आला अधिकारियों पर छोड़ दिया गया है| मंगलवार को तमाम पक्षकारों के साथ बोर्ड सचिव जयशाह अहमदाबाद में मीटिंग करेंगे| और ऐसा संभव है कि भारतीय टीम का ऐलान एक मई यानी मीटिंग के अगले दिन बुधवार को हो| BCCI सचिव सीनियर चयन समिति (पुरुष) के संयोजक हैं और उनके अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं में व्यस्त होने के कारण यह समझा जाता है कि बैठक अहमदाबाद में होगी|
तमाम चिंतन-मनन और मीटिंग के बाद सेलेक्टरों के सामने दो जगहों ने अससमंज की स्थिति पैदा कर दी है| इसमें एक हैं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, जिनके प्रदर्शन ने शक और सवालों सेलेक्टरों के लिए बहुत ज्यादा बढ़ा दिए हैं, तो दूसरा बड़ा सवाल दूसरे विकेटकीपर को लेकर है| रिपोर्ट के अनुसार सेलेक्टरों के विचार में तो सोमवार तक संजू सैमसन पहली पसंद बन रहे हैं| ऋषभ पंत के टीम में चयन को लेकर भी कोई सवाल नहीं है, लेकिन पहला विकेटकीपर कौन होगा, यह सवाल है, वहीं दूसरा विकेटकीपर कौन होगा, यह भी सवाल है| समस्या केएल राहुल बन रहे हैं| यही वजह है कि अब गेंद बोर्ड के आला अधिकारियों के पाले में हो चली है|