भंसुली पाटन के कृषक ने अपने पुत्र को दिलवायी हार्वेस्टिंग मशीन के. एस. 9300, सनातनियो ने चाबी प्रदान की

दुर्ग(चिन्तक)। हिन्दू बाहुलीय राष्ट्र में हिंदुत्व के अस्तित्व को कायम रखने हेतु कृतसंकल्पित संस्था जो की सन 2011 से कायम है द्वारा सोमवार दिनांक 29-04-24 जो की जगतपालक भगवान सोमदेव के नाम पर सोमवार कहलाया ऐसे जगतपालन देवता भगवान सोमदेव की पूजा आराधना कर भंसुली पाटन के कृषक नरहर साहू ने अपने पुत्र कमल नारायण साहू को जीवकोपार्जन हेतु कृषि कार्य में उत्कृष्ठ बहुफ सलीय सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन फारव्हील ड्राइव हार्वेस्टिंग मशीन के. एस. 9300 दिलवाने का निर्णय लेकर अपने पुरे परिवार एवं इष्ट मित्रो के साथ कमला मोटर्स दुर्ग पहुंचे।
ज्ञात हो की मलेरकोटला पंजाब स्थित के. एस. ग्रुप ऑफ कंपनीज कृषि यंत्रो एवं उपयंत्रो का निर्माण करने वाली देश की विश्वसनीय उधमियों में से है जिसने भारत के कृषको के दिलो दिमाग पर अपना अटूट विश्वाश कायम रखा है जो की “बिक्री से ज्यादा बिक्री पश्चात सेवा” के तर्ज पर कार्य करती हुई ऊध्र्वगमन करती हुई कृषि जगत में नीत नई ऊर्जा का संचार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।

मशीन की चाबी प्रदान करते हुऐ प्रदेश के सबसे बड़े संगठन जो की सनातनियों की रक्षा एवं संस्कृति को कायम रखने का लक्ष्य लेकर चलने वाली संस्था हिन्दू युवा मंच एवं मंच द्वारा गठित गणित इकाई आदि शक्ति महिला संगठन जो की महिलाओ में मानसिक समृद्धि एवं स्वाभिमान के साथ जीने हेतु लगातार ऊर्जा प्रदान करती हुई।

बालिकाओ एवं महिलाओ में अपनी सांस्कृतिक धरोहर के प्रति रुझान पैदा करते हुये महिलाओ के हक़ में लडऩे हेतु हमेशा नतमस्तक रही है, ऐसे संगठन के जाबाज सेनानी मिस्टर राज गुप्ता, विरेन्द्र सिंग, जय देवांगन, शृष्टि देवकर, भाविका देवांगन, सीता साहू एवं कमला मोटर्स के संचालक कैलाश बरमेचा सेल्स प्रमोटर सत्य लक्ष्मी नारायण चंद्राकर, सेल्स मेन अजय चौधरी, मैकेनिक किशोर निषाद, पुजारी खेमचंद इत्यादि मौजूद थे।

यंत्र ग्रहण करते हुये भंसुली के कृषक गण नरहर साहू, कमल नारायण, साहू जगदीश साहू, सुशील साहू, गैंद साहू, ओमकार साहू, रुपेश साहू प्रीतम साहू नागेश साहू इत्यादि साथीगण उपस्थित थे।

ज्ञात हो की मलेरकोटला पंजाब स्थित के. एस. ग्रुप ऑफ कंपनीज कृषि यंत्रो एवं उपयंत्रो का निर्माण करने वाली देश की विश्वसनीय उधमियों में से है जिसने भारत के कृषको के दिलो दिमाग पर अपना अटूट विश्वाश कायम रखा है जो की “बिक्री से ज्यादा बिक्री पश्चात” सेवा के तर्ज पर कार्य करती हुई ऊध्र्वगमन करती हुई कृषि जगत में नीत नई ऊर्जा का संचार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।

रीसेंट पोस्ट्स