चेतक ने ट्रैक्टर जगत में लाई नई रौनक, भुलाटोला छुईखदान के कृषक ने अपने लघुभ्राता के लिए ली एस. डी.आई. 65 ट्रैक्टर
दुर्ग(चिन्तक)। यु तो हमने इतिहास में बहुत घोड़ो का नाम सुना है लेकिन जो बात महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक में थी वो किसी और में कहा, उसी तर्ज पर कृषि जगत में विकास की गंगा बहाकर कृषको को आर्थिक सुदडता प्रदान करने हेतु एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट कंपनी फरीदाबाद द्वारा नये मॉडल की ट्रैक्टर का निर्माण कर कृषि जगत में नई क्रांति ला दी गई।
ऐस. डी.आई. 65 चेतक ट्रैक्टर जो की एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट कंपनी के रिसर्च एवं अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिको के देख रेख में निर्मित कम डीजल खपत (265 ग्राम डीजल में 1 घंटे) में अधिक कार्य का निष्पादन कर कृषको को समृद्ध बनाने हेतु तत्पर है।
चार सिलेंडर हैवी ड्यूटी इंजन, ड्राई टाइप ऐयर क्लीनर, आकर्षक मीटर कंसोल, हैवी ड्यूटी ट्रांसमिशन, 65 लीटर फ्यूल टैंक, नैचुरल सेफ्टी स्वीच, ड्वेल क्लच, कांस्टेंट मेस गियर बॉक्स, तेल में डूबे हुये डिस्क ब्रेक, 16.9 X 28 रियर टायर, 7.5X16 फ्रंट टायर, 2000 किलो लिफ्टींग क्षमता, ऐडजेस्टबल फ्रंट एक्सल पॉवर स्टेयरिंग, एयरोडायनेमिक सिंगल पीस बोनेट, सुंदर हैलोजन बल्ब युक्त हेड लाईट, 5.5 किलो फ्रंट वेट, इन साईड सुरक्षित बैटरी कक्ष, 4088सी.सी. इंजन, एडवांस हाइड्रोलिक सिस्टम, चालक दुरदर्शिता बढ़ाने हेतु एयरोडायनेमिक सुंदर आकर,750 आईडियल आर.पी.एम. ,मल्टी स्पीड सी. आर. पी. टी. ओ. पावर, रोड सेफ्टी रिफ्लेक्टर ऐसे अत्याधुनिक तकनीकी द्वारा निर्मित यंत्र की खरीददारी हेतु भुलाटोला छुईखदान के कृषक ने अपने लघुभ्राता उमेश वासनिक के 21 वे जन्म दिवस के अवसर पर घर ले जाने का निर्णय लेकर अपनी खुशी परिवार एवं इष्ट मित्रो के साथ मिलकर साझा करने हेतु बुधवार दिनांक 1-05-24 को कमला मोटर्स पहुंचकर प्रथम पूज्य लम्बोदर महाराज की विधिवत पूजा आराधना कर घर की ओर प्रस्थान किये।
यंत्र की चाबी प्रदान करते हुये मुख्य अतिथि फारुख जमाल शाखा प्रबंधक एच.डी. एफ. सी. बैंक गंज पारा इकाई, जमीर खान स्टेट हेड लेबू इलेक्ट्रिक व्हीकल, कमला मोटर्स के सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मी नारायण चंद्राकर, मैकेनिक किशोर निषाद, पुजारी त्रिलोक चंद, सेल्स मेन अजय चौधरी, लेखा अधिकारी सुमन देवांगन, अरुणा सोनी,सुलेखा निराला, पिंकी पटेल, जयदीप इत्यादि मौजूद थे।
ट्रैक्टर ग्रहण करते हुये तिजु राम वासनिक, अश्वनी वासनिक, उमेश वासनिक, मेघराज चौरे, ललित देवांगन, तुलस्थ वासनिक, डुले वर्मा इत्यादि साथीगण मौजूद थे।
यू तो एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट कंपनी अनेक प्रकार के कृषि यंत्र-उपयंत्र एवं कामर्शियल इक्यूपमेंट बनाने वाली प्रसिद्ध उध्योगिकी है, इनके द्वारा निर्मित हाइड्रा मशीन की खरीददारी हेतु कंपनीयां एवं व्यापारी वर्ग हमेशा लयबद्ध रहते है, हाइड्रा के व्यवसाय में लगभग 70% मार्केट शेयर एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट कंपनी का है, कंपनी के रिसर्च एवं अनुसंधान केंद्र में निर्मित ट्रैक्टर ऐस. डी.आई. 60 चेतक को कृषि जगत में लॉंच कर कृषको के चेहरे पर मीठी मुस्कान ला दी गई।