युवक कांग्रेस व भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया जीत का दावा

कांग्रेस का युवा न्याय कार्यक्र म बेरोजगारी दूर करेगा-संदीप
दुर्ग (चिन्तक)। युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप वोरा का कहना है कि देश का भविष्य आज के युवाओं में निहित है। आज भारत के युवाओं को बेरोजगारी के साथ साथ निराशा का भी सामना करना पड़ रहा है। इसका मूल कारण बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है। भाजपा सरकार के कार्यकाल मे हर साल इसमें इजा्रफा होता जा रहा है। कांग्रेस युवा न्याय कार्यक्रम के माध्यम से भारत के युवाओं की आकांक्षा पूरी करेगी।
श्री वोरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में युवक कांग्रेस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होने कहा कि युवक कांग्रेस का हर पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र से कांग्रेस की रीति और नीति से जुड़े हर परिवार को मतदान के लिए प्रेरित करने सक्रिय है।
श्री वोरा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांंधी जी ने युवा न्याय कार्यक्रम में पहली गारंटी का भरोसा दिया है। इसके तहत कांग्रेस शिक्षु एक्ट 1961 को हटाकर प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम लाएगी। यह कानून 25 वर्ष से कम उम्र के प्रत्येक डिप्लोमा धारक या कालेज स्नातक के लिए निजी एवं सरकारी क्षेत्र की कंपनी में एक साल के लिए प्रशिक्षुता प्रदान करेगा। इस कानून के तहत हर प्रशिक्षुता को एक लाख रूपए प्रतिवर्ष मानदेय दिया जाएगा। जो नियोक्ता कंपनी और सरकार द्वारा समान रूप से वहन किया जाएगा।
यह कानून युवाओं से कौशल प्रदान करेगा। रोजगार क्षमता बढाएगा और करोड़ो युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त कांग्रेस ने घोषणा पत्र मे युवाओ के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। श्री वोरा ने कहा कि युवक कांग्रेस जी तोड़ मेहनत के साथ कांग्रेस को जीताने सक्रिय है।
भाजपा के घोषणा पत्र में युवा वर्ग पर विशेष ध्यान-नीतेश
प्रदेश भाजयुमों के पदाधिकारी नीतेश साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं के रोजगार के लिए देश को फुड प्रोसेसिंग हब बनाने की घोषणा की है। इसमें दावा किया गया है कि युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही किसानों को भी फायदा होगा। खासकर अन्न का उत्पादन करने वाले छोटे किसानों को विशेष रुप से लाभ होगा। इसके अलावा युवाओं की नौकरी में भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए पेपरलीक के खिलाफ कानून लाने की घोषणा भाजपा ने की है।
नेशनल एजुकेशनल पालिसी लागू करने के साथ ही मुद्रा योजना में 20 लाख रु. लोन देकर रोजगार के साधन पैदा किए जाएगें। इसके अलावा नौकरियों के अवसर पैदा करने के लिए ढांचागत सुविधाओं निर्माण क्षेत्र स्टार्ट अप निवेश खेल उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं और पर्यटन पर ध्यान दिया जाएगा।
आई आई टी एम्स के साथ सभी मेडिकल कालेजों और विश्व विद्यालयों को सुदृढ़ करने के साथ उच्च शिक्षण संस्थानों को बढ़ाने की भी घोषणा भाजपा ने की है। श्री साहू ने आगे कहा कि युवाओं के लिए एक डिजीटल यूनिवर्सिटी की भी स्थापना की जाएगी। शैक्षणिक और व्यवहारिक कौशल को जोड़ा जाएगा। इसके लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम होंगे।
श्री साहू ने बताया कि लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने भाजयुमों का हर पदाधिकारी लेकर छोटा कार्यकर्ता सक्रिय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति युवा वर्ग का उत्साह अभूतपूर्व है। दुर्ग लोकसभा में भाजपा की एतिहासिक जीत होगी।