विदेश मुद्रा भंडार 11.3 करोड़ डॉलर घटकर 479.45 अरब डॉलर
मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 11.3 करोड़ डॉलर घटकर 479.45 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले कुछ सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा था। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.09 अरब डॉलर बढ़कर 479.57 अरब डॉलर हो गया था। इससे पहले छह मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.69 अरब डॉलर बढ़कर 487.23 अरब डॉलर पर पहुंच गया था जो अब तक का रिकॉर्ड है। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार करीब 62 अरब डॉलर बढ़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 32.1 करोड़ डॉलर घटकर 441.56 अरब डॉलर रह गईं। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 22.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 32.90 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का विशेष आहरण अधिकार 60 लाख डॉलर घटकर 1.42 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 80 लाख डॉलर घटकर 3.57 अरब डॉलर रह गया।