बजाज ऑटो ने 861 यूनिट डॉमिनार 250 बेची
बाइक 11 मार्च को भारतीय बाजार में हुई थी लांच
नई दिल्ली । बजाज ऑटो की नई बाइक डॉमिनार 250 को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह बाइक 11 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी और मार्च महीने में कंपनी ने 861 यूनिट डॉमिनार 250 बेची हैं। बिक्री का यह आंकड़ा अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन है। बजाज डॉमिनार 250 की बिक्री का यह आंकड़ा होलसेल का है, न कि रिटेल का। इसका मतलब ये 861 यूनिट देश भर में डीलर्स को बेची गई बाइक के आंकड़े हैं। डीलर्स आमतौर उतनी यूनिट बाइक ही खरीदते हैं, जितनी उन्हें बेचने की उम्मीद रहती और कन्फर्म बुकिंग रहती है। वहीं, डॉमिनार 250 के मुकाबले मार्च में डॉमिनार 400 की बिक्री मात्र 280 यूनिट रही। डॉमिनार 250 का लुक डॉमिनार 400 की तरह ही है। इसमें एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट दिए गए हैं। बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज हैं। इसके फ्रंट में 300 एमएम और रियर में 230 एमएम डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। डॉमिनार 250 में 248.8सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो केटीएम 250 ड्यूक से लिया गया है। यह इंजन 8,500आरपीएम पर 27बीएचपी का पावर और 6,500 आरपीएम पर 23.5 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।छोटी डॉमिनार दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें कैन्यन रेड और वाइन ब्लैक शामिल हैं। यह बाइक सिर्फ एक वेरियंट में आती है। कंपनी का दावा है कि बजाज डॉमिनार 250 की टॉप स्पीड 132 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 10.5 सेकंड का समय लगेगा। बजाज डॉमिनार 250 की कीमत 1.60 लाख रुपये है। यह डॉमिनार 400 बाइक से 30 हजार रुपये सस्ती है।