Lok Sabha Election 2024 छत्तीसगढ़ की 7  सीटों में 5 बजे तक 66.87 % हुआ मतदान, सबसे कम बिलासपुर में वोटिंग

शेयर करें

रायपुर(चिन्तक)। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया। अब जो लोग पोलिंग बूथ में हैं, वही मतदान कर सकेंगे। अंतिम चरण में प्रदेश में 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान हो रहा है।
शाम 5 बजे तक 66.87प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 75.84प्रतिशत हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 60.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। रायपुर में मतदान के लिए पहुंचे एक व्यक्ति को मृत बता दिया। उन्हें मतदान करने से रोक दिया गया है। अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गाड्र्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

कहां कितना हुआ मतदान
बिलासपुर लोकसभा – 60.05 %
दुर्ग लोकसभा – 67.33 त्न
जांजगीर चम्पा लोकसभा- 62.44 %
कोरबा लोकसभा – 70.60 %
रायगढ़ लोकसभा – 75.84 %
रायपुर लोकसभा – 61.25 %
सरगुजा लोकसभा – 74.17 %

You cannot copy content of this page