शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन के घर पहुंची ACB और EOW की टीम, 6 अधिकारी कर रहे  हैं छानबीन

भिलाई। आबकारी घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने फिर छापेमारी की है। भिलाई में आरोपी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के घर पर दबिश दी है।ईओडब्ल्यू की टीम ने पप्पू ढिल्लन के भिलाई के नेहरू नगर निवास में दबिश दी है. ढिल्लन के घर ईओडब्ल्यू के 6 अधिकारी सुबह से छानबीन के रहे हैं.

जानकारी के अनुसार भिलाई में शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन के घर ACB और EOW की टीम पहुंची है। पप्पू एसीबी की रिमांड में है, आज उसे कोर्ट में पेश करना है। उससे पहले ACB और EOW की टीम उसके घर तलाशी लेने पहुंची है।

आपको बता दें कि 26 दिन पहले 12 अप्रैल को भी टीम ने यहां छापेमारी की थी। उस दौरान पप्पू के घर से 28 लीटर विदेशी शराब मिली थी। सुपेला थाना पुलिस ने पप्पू ढिल्लन के बेटे जसजीत ढिल्लन के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया था। वहीं छापेमारी के दौरान विजय भाटिया फरार हो गया था। उसके घर में कोई नहीं होने से टीम ने उसे सील कर दिया था।

रीसेंट पोस्ट्स