सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, चुनाव ड्यूटी से घर जा रही थी, आरोपी फरार

शेयर करें

दुर्ग(चिन्तक)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुम्हारी फ्लाई ओवर में मंगलवार को सड़क हादसे में एक महिला मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला मतदान संपन्न कराने के बाद ईवीएम जमा कर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला बेरला गिरोला स्थित विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत थी। महिला का नाम मधु बंजारे बताया जा रहा है। महिला कि कैंप दो, भिलाई स्थित मतदान केंद्र में चुनाव ड्यूटी लगी थी। चुनाव खत्म होने के बाद ईवीएम जमा कर वह रायपुर स्थित अपने घर जा रही थी। इसी समय यह हादसे में महिला की मौत हो गई।

कुम्हारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला मतदान कर्मी की पहचान मधु बंजारे के रूप में हुई है। 8 मई की सुबह 4 बजे वह दुर्ग से स्कूटी से रायपुर अपने घर जा रही थी, लेकिन जैसे ही कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर चढ़ी, अज्ञात वाहन ने स्कूटी को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारकर वह मौका देखकर फरार हो गया।

You cannot copy content of this page