राष्ट्रीय कविसम्मेलन व सह मुशायरा का आयोजन 12 को

दुर्ग (चिन्तक)। मकस कहानिका छत्तीसगढ़ अध्याय द्वारा कहानिका के प्रधान संपादक श्याम कुँवर भारती की उपस्थिति में जनाब नावेद रजा दुर्गवी के जन्म दिवस के खास मौके पर राष्ट्रीय सम्मान एवं भारतीय कविसम्मेलन एवं सह मुशायरा का आयोजन 12 मई रविवार को समय 11 बजे स्थान सभा कक्षा कमला मोटर्स कैलाश बरमेचा जी.ईर.रोड गंजपारा रिलायंस पेट्रोल के पास दुर्ग में आयोजित है।
आयोजित राष्ट्रीय स्तर के काव्य गोष्ठी में सम्मिलित होकर साहित्यिक क्षेत्र को सुदृढ़ता प्रदान करते हुए निज रचना विधा व सृजनशीलता के साथ आत्मसम्मान की सुखद अनुभूति प्राप्त करें । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम कुंवर भारती जी प्रधान सम्पादक / संयोजक कहानिका बोकारो, झारखंड, सभा अध्यक्ष कैलाश बरमेचा कमला मोटर्स, दुर्ग,
विशिष्ट अतिथि उत्तम भंडारी सामाजिक सेवक हॉजी ताहिर निजाम शेख , राज्य प्रभारी नरेंद्र वैष्णव सक्ती, राज्य(प्रदेश प्रभारी मकुस कहानी छत्तीसगढ़ अध्याय, उप-राज्य प्रभारी आद. सरोज साव कमल (राज्य प्रभारी मकस कहानिका छ.ग. अध्याय) मंच संचालक डॉ. रौनक जमाल साहब (अंतर्राष्ट्रीय अफसाना) निजामतकर्ता निगार ऊर्दू, हिन्दी, अंग्रेजी भाषा के अदीब, प्रभारी उप संपादक दिलीप कुमार टिकरिया, राज्य सलाहकार . लता शर्मा, एवं समस्त सदस्यगण मकस कहानिका छत्तीसगढ़ अध्याय, कार्यक्रम संपर्क सूत्र – 9131440240 खेमचंद, 6266081521 सत्या चन्द्राकर अन्य राज्यों से आने वाले आदरणीय इस नम्बर से सहयोग लेवें ।
साहित्यकार मित्रों आप सभी से निवेदन है कि आयोजित राष्ट्रीय स्तर के काव्य गोष्ठी में सम्मिलित होकर साहित्यिक क्षेत्र को सुदृढ़ता प्रदान करते हुए निज रचना विधा व सृजनशीलता के साथ आत्मसम्मान की सुखद अनुभूति प्राप्त करें। किसी भी मंच की शोभा व सफलता आप सर्व प्रबुद्ध साहित्यकारों के शिष्ट व सुंदर प्रस्तुतीकरण से ही संभव है । अस्तु श्रीरामलला के ननिहाल की अनुपम धरा दुर्ग के मंच पर अपनी अनुपम कृतियों को मधुरिम स्वर प्रदान कर काव्य प्रेमियों की उत्कंठा व अभिलाषाओं का विषय स्वातंत्र्यानुरूप अभिसिंचन कर पल्लवित पुष्पित व सुरभित करें ।