आयोजन के बाद खुले छोड़ देते हैं कटीले तार व खीले, पी.डब्लू.डी. व ट्रेफिक लापरवाह, हो रही है रोज दर्जनो गाडिय़ां पंचर

दुर्ग (चिन्तक)। भिलाई के टाउनशीप सेक्टर-1 से 10 रिसाली रूआबांधा बी.एस.पी. क्षेत्र के जयंती स्टेडियम टी.ए. बिल्डिंग व सिविक सेंटर क्षेत्र में वर्ष भर के अंतराल में सैकड़ों की संख्या मेंं आयोजन होते है। जिसमें बांस बल्लियो व टेंट लगाने का काम होता है। आयोजन के बाद व्यवस्थित तरीके से उन्हें नही हटाने से नागरिको को भारी परेशानी हो रही है।
क्षेत्र के नागरिको द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि उक्त क्षेत्रो में साल भर अनेक प्रकार के आयोजन किये जाते है। जिससे पंडाल व टेंट लगाने बांस बल्लियों कटीले तार व खीलों का उपयोग होता है आयोजन के बाद पंडाल व टेंट को तो हटा लिया जाता है लेकिन बांस बल्लियां व खीले छोड़ दिए जाते हैं।

बांस बल्लियो के कारण रात्रि काल के समय आये दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं वहीं मार्ग मेंं पड़े कटीले तारोंं व खीलों के कारण सैकड़़ों की संख्या में वाहन भी पंंचर हो जाते है जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। पिछले तीन से चार माह के अंतराल में इन क्षेत्रो में जितने भी आयोजन हुए है उनके सामानो को पूरी तरह से हटाकर सफाई नही की गयी है कई जगह सड़को में भी गड्ढा खोदकर उसे अधूरा छोड़ दिया गया है।

क्षेत्र के लोगों ने लोक निर्माण विभाग नगर निगम व भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों से इस मामले में व्यक्तिगत रूचि लेकर पहल करने की मांग की है नागरिकों का कहना है कि सामान को अव्यवस्थित रूप से छोड़ देना बड़ी लापरवाही है। इसके दुष्परिणाम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। आयोजनकर्ताओं पर ऐसे मामले में कड़ी कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स