महिला को गाड़ी से टक्कर मारने के आरोप में युवक की लोगों ने की बेरहमी से पिटाई, डॉक्टरों किया मृत घोषित
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले से लोगों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए मामूली विवाद में हत्या कर दी है। मामला पेंड्रा के बसंतपुर का बताया जा रहा है जहां एक बाइक सवार के द्वारा महिला को टक्कर मारने के आरोप में परिवार के लोगों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद अब युवक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।
यह मामला गुरुवार का बताया जा रहा है। जिले के बसंतपुर में सड़क पर दौड़ रहे बच्चे को बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक किनारे चल रही महिला से टकरा गया। इस बात से नाराज होकर महिला ने अपने परिवार के लोगों को बुलाकर बाइक सवार की बेरहमी से पिटाई करवा दी। लोगों ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा कि उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। इस घटना की सूचना के बाद अब मृतक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि मृतक राम पनिका जो कि आमाडांड गांव का रहने वाला था। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद वह मजदूरी कर अपने माता-पिता और 10 साल के बेटे का भरण पोषण करता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को राम किसी काम से पेंड्रा आया हुआ था और काम खत्म होने के बाद वह अपनी बाइक पर घर वापस लौट रहा था। घर लौट के दौरान बसंतपुर के पास महिलाएं बच्चों के साथ सड़क पर टहल रही थी। इसी दौरान बच्चा सड़क पर दौड़ने लगा जिसे बचाने के चक्कर में रामा जो कि आशा नाम की महिला से टकरा गया। टक्कर की वजह से महिला को हल्की चोट आई। जिसके बाद उसने अपने परिजनों को फोन कर मौके पर बुलवाया। इस घटना से नाराज परिजनों ने बिना सोचे समझे रामा कि पिटाई करना शुरू कर दिया।
इस पूरी घटना में प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ग्रामीण और राहगीरों ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने किसी की बात ना सुनते हुए रामा को मार-मार कर अधमरा कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह बेसुध हो गया इसके बाद इस घटना की जानकारी राम के भाई रामप्रसाद को दी गई। रामप्रसाद ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से अपने घायल भाई को अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। इस घटना में राम की मौत के बाद एक 10 साल के बच्चे और वृद्ध माता-पिता का सहारा छिन गया है। राम की मौत से आक्रोशित परिजनों और समाज के लोगों ने पेंड्रा थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं इस घटना में पेंड्रा पुलिस ने अपराध कायम करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।