दुर्ग पुलिस ने खोजे 35 लाख के गुम मोबाइल: SP ने मालिकों को सौंपे 170 फोन, लोगों के चेहरे पर दिखी खुशी
दुर्ग। पुलिस ने साल 2023-2024 के दौरान गुम हुए मोबाइल की रिकवरी करके उनके मूल मालिकों को सौंपने का काम किया। दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने खुद अपने हाथों से 35 लाख रुपए कीमत के 170 मोबाइल फोन लोगों को वापस किया। अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोग खुश नजर आए। दुर्ग एसपी ने गुम मोबाइल की रिकवरी के बाद उन्हें वापस करने के लिए उनके मूल मालिकों को सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम बुलाया था। सोमवार शाम वो खुद कंट्रोल रूम पहुंचे और IMI नंबर और बिल के आधार पर मोबाइल के मूल मालिकों को उनका मोबाइल फोन वापस दिया।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि साल 2023 से 2024 के बीच मोबाइल गुमने की जितनी भी शिकायतें मिली थी, उन सभी को खोजने के लिए पुलिस ने उन्हें ट्रैकिंग में लगाया था। इन मोबाइल को खोजने के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम लगी थी। टीम ने कड़ी मेहनत कर 170 खोए और चोरी हुए फोन को खोजा और उनकी जब्ती बनाई। इसके बाद उन मोबाइल को उन लोगों को दिया गया, जो उसके वास्तविक मालिक थे।
इस दौरान कई खोए और चोरी हुए मोबाइल अब तक रिकवर नहीं किए जा सके हैं। पुलिस उन सभी को ट्रैस करने में लगी है। जैसे जैसे फोन चालू हो रहे हैं, उनके नए मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर उनकी जब्ती की जा रही है। इसके बाद जो भी मोबाइल मिलेगा, उन्हें वापस करने का काम किया जाएगा। दुर्ग पुलिस ने जो 170 मोबाइल जब्त किए हैं उनमें से बड़ी संख्या में ऐसे मोबाइल हैं, जिनके मूल मालिकों का पता नहीं है। इसलिए एसपी ने एसीसीयू टीम को निर्देश दिया है कि वो ऐसे सभी फोन के आईएमआई नंबर की लिस्ट को दुर्ग पुलिस के सोशल अकाउंट (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर) में अपलोड कर दे। ऐसा करने से फोन का मूल मालिक IMI नंबर से फोन की पहचान करेगा। यदि IMI नंबर और बिल का मिलान होता है, तो वो उस फोन को एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट, कार्यालय सेक्टर 3 भिलाई से प्राप्त कर सकता है।