भिलाई में पानी की समस्या पर फूटा गुस्सा, भरी गर्मी में सड़क पर आए लोग
भिलाई। खम्हरिया क्षेत्र स्थित चौहान ग्रीन वैली में शनिवार की सुबह वहां के सैकड़ों कॉलोनी वासियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कॉलोनी का गेट बंद करके उसका घेराव कर दिया। इसके बाद सड़क पर मटका फोड़कर निगम और कॉलोनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सुविधा दो या फिर ब्याज सहित पैसे वापस करो। कॉलोनी वासियों ने बताया कि यहां 2-3 हजार घर हैं। इसके बाद भी पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। यहां हालत यह है कि किसी के घर में पीने का पानी नहीं आ रहा है। किसी के पास नहाने का पानी नहीं है। मेंटनेंस के नाम पर पैसे तो लिए जाते हैं, लेकिन व्यवस्था कुछ नहीं की जा रही है।
लोगों ने कहा निगम उनसे यहां रहने के नाम पर टैक्स लिया, लेकिन सुविधा नहीं दिया। पानी की किल्कत को दूर करने निगम मात्र के लिए कुछ टैंकर बुलाता है तो कुछ टैंकर कालोनी की तरफ से बुलाया जाता है, लेकिन उतने पानी में पूर्ति नहीं हो पा रही है। शनिवार सुबह जो टैंकर पानी लेकर ग्रीनवैली कॉलोनी पहुंचे कालोनी वासियों ने गेट बंदकर उनको बाहर ही रोक दिया। कॉलोनी की महिलाओं ने कहा कि जब वे कॉलोनी का मेंटनेंस और निगम को टैक्स भी देते हैं तो उन्हें पानी की सुविधा क्यों नहीं दी जा रही।
कॉलोनी की एचआर अमृता सिंह ने कहा कि वे मैनेंजटमेंट की ओर से निगम को यहां पाइपलाइन जोड़ने का आवेदन देंगी ताकि पानी की समस्या का हल निकल सकें। उन्होंने कहा कि निगम से पानी समस्या की शिकायत की गई तो निगम ने पानी का टैंकर भिजवाया। निगम ने उसका चार्ज भी लिया। इसके बाद उसने पानी भेजना शुरू कर दिया। इसके बाद हर दिन 25 प्राइवेट टैंकर से पानी मंगवाया गया। कालोनी के लोग मोटर लगाकर पानी की चोरी कर ले रहे हैं। इससे सभी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
सुबह करीब साढे 9 बजे से साढे 11 बजे तक लोग हाथों में बाल्टी मटका लिए बच्चों से लेकर महिलाएं धरने पर बैठे रहे। प्रदर्शन की खबर लगते ही स्मृति नगर पुलिस चौकी से पुलिस की टीम यहां पहुंची। इसके बाद मैनेजमेंट ने एचआर अमृता सिंह को यहां भेजा। इधर एचआर को देखते ही महिलाएं उस पर जमकर बरसी। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि जब कॉलोनी को मैनेजमेंट मैटेन नहीं कर पा रहा है तो इसे निगम को हैंडओवर कर देना चाहिए।
एक तरफ जहां कालोनी के सैकड़ों लोग पानी व अन्य समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे, वहीं कालोनी में हाउसिंग सोसायटी के कोषाध्यक्ष महावीर गोयल का कहना है कि कालोनी के लोग पानी का दुरुपयोग करते हैं। गर्मी के मौसम में मना करने के भी टुल्लू पंप लगाकर पानी खींचते हैं। गार्डन में पानी बहाते हैं। कार को धोते हैं। इसकी वजह से पानी की किल्लत हो रही है। कॉलोनीवासी जब तक नहीं समझेंगे यह समस्या खत्म नहीं होगी।