ह्यूंदै कार की बुकिंग 20 हजार के पार

0

लॉकडाउन में भी खूब बुक हुई यह कार

नई दिल्ली। नई ह्यूंदै क्रेटा की बुकिंग लॉकडाउन के दौरान भी बंद नहीं हुई। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इससे लगता है कि नई ह्यूंदै क्रेटा को 20 हजार बुकिंग मिल गई है। क्रेटा की लांचिंग भारत में हुई इस साल की बड़ी कार लॉन्चिंग में से एक है। बता दें कि मार्च में हुई लॉन्चिंग से पहले ही कार को 14 हजार प्री-बुकिंग मिल गई थी और अब यह आंकड़ा 20 हजार पार कर गया है। कारऐंडबाइक से बातचीत में ह्यूंदै मोटर इंडिया के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग व सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा, ‘हमें क्रेटा के लिए करीब 20 हजार बुकिंग मिली है। जब लॉकडाउन शुरू हुआ तब तक 18 हजार बुकिंग मिल चुकी थी। अच्छी बात यह है कि लॉकडाउन के दौरान भी इसकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमें लॉकडाउन में जो टोटल बुकिंग मिली है इसमें से 75 फीसदी सिर्फ क्रेटा की है।’ 2020 ह्यूंदै क्रेटा पांच वेरियंट- ई, ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) में आती है। इसमें इंजन के तीन ऑप्शन दिए गए हैं। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 144 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है। इसका 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा तीसरा 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 12 फीसदी बुकिंग टर्बो पेट्रोल और 55 फीसदी बुकिंग बीएस6 डीजल वेरियंट को मिली है। बता दें कि बुकिंग शुरू होने के एक हफ्ते में ही क्रेटा ने 10 हजार यूनिट का आंकड़ा पार कर दिया था। ह्यूंदै ने 2 मार्च को नई क्रेटा की बुकिंग शुरू की थी। इसका बुकिंग अमाउंट 25 हजार रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स