छात्रों के लिए अच्छी खबर, अटल यूनिवर्सिटी शुरू करेगी अटल छात्रवृत्ति योजना, पढ़ें पूरी खबर
बिलासपुर| आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने और बेहतर शिक्षा की ओर जोड़ने का प्रयास अटल यूनिवर्सिटी करने वाली है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय प्रशासन विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू करने जा रही है। इस नए शिक्षण सत्र से इसका लाभ भी छात्रों को मिलेगा। यह छात्रवृत्ति 10वीं व 12वीं की कक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए होगी। इसके लिए कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने योजना के लिए कमेटी गठित करने का आदेश भी जारी किया है।
बता दें, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर जिले के छात्रों के शिक्षा का केन्द्र है। जहां पर हर विषय की पढ़ाई होती है। इसके अलावा जिले भर के महाविद्यालय यहां से संबंद्ध है। ऐसे में विश्वविद्यालय छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है।
वहीं छात्रों के हित के लिए कई योजनाएं भी यहां पर संचालित की जा रही है। गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति ने बैठक की। इस बैठक में नए सत्र के कार्य योजनाओं पर चर्चा हुई। वहीं यहां पर अटल छात्रवृत्ति पर भी चर्चा हुई।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने 10वीं व 12वीं की कक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति देकर शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें नया आयाम हासिल करने का अवसर देना चाहती है। इस योजना में प्रतिवर्ष 1 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
कमेटी करेगी तय किसे देना है छात्रवृत्ति
अक्सर हम देखते है कि छात्रवृत्ति हासिल करने के लिए बड़े घर के भी छात्र आवेदन कर देते हैं। लेकिन इस योजना में सिर्फ जरूरतमंद बच्चों को ही लाभ दिया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय एक कमेटी गठित करेगी।
उस कमेटी के द्वारा ही जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। कमेटी विस्तृत मापदंड, मेधावियों की संख्या, छात्र-छात्राएं, दिव्यांग सभी को मिलाकर एक सूची तैयार कर पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।