गौरवपथ का अभी तक नही हो पाया व्यवस्थित सौंदर्यीकरण, दीवालों पर लगातार वाल राईटिंग व दूकानो के अतिक्रमण से पार्किंग बनी खतरे का कारण

दुर्ग (चिन्तक)। उतई चौक से जेल तिराहे तक गौरवपथ के सौंदर्यीकरण का काम अभी तक व्यवस्थित रूप से पूर्ण नही हो पाया है। मार्ग में शीतला बाजार से जेल तिराहे तक दोनो तरफ पार्किंग एक बड़ी समस्या बन गयी है। जिसके कारण भविष्य में कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है. गौरवपथ की दीवाल वाल राइटिंग से भर गई है। यहां सुंदर चित्रकारी का प्लान बनाया गया था।
यहां गौरवपथ है कि लगभग साढ़े पांच करोड़ की लागत से गौरवपथ का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का काम किया गया है। मार्ग को चौड़ा करके डामरीकरण करके व बीच में डिवाइडर बनाकर विद्युत व्यवस्था करके काम को पूरा कर किया गया है लेकिन सौंदर्यीकरण के नाम परकोई काम नही हुआ है।

यहां यह बताना लाजिमी होगा कि सौंदर्यीकरण के तहत गौरवपथ मार्ग के बीच पडऩे वाली दोनो तरफ की खाली दीवालों में आकर्षक कलाकारी करने की योजना बनायी गयी थी और इसमें छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति पर आधारित कलाओं की चित्रकारी होनी थी लेकिन गौरवपथ की दोनो तरफ की दीवालों का उपयोग वाल राईटिंग से भर गई है और चित्रकारी गायब है। इसके अतिरिक्त शीतला बाजार वाली लाईन में दूकानो के बाद पड़ी रिक्त जगह पर पेड़़ पौधे लगाने की योजना भी इसके लिए खुदाई करके मिट्टी भी डाल दी गयी है लेकिन पेड़ पौधे लगा्ने का काम अभी तक नही किया जा सका है। इसका पूरा फायदा अतिक्रमण् कारी उठा रहे है और खाली जगह देखकर ठेला व दूकान बना रहे हैं निगम आयुक्त से इस मामले में व्यक्तिगत रूचि लेकर पहल करने की मांग की गयी है।
गौरवपथ में बेहतरतीब ढंग से खड़ी होती है गाडिय़ां

गौरवपथ मार्ग में स्कूल कालेज मेडिकल स्टोर्स सब्जी मार्केट चिकित्सक अस्पताल जीवन बीमा निगम कार्यालय सहित दर्जनो की संख्या में दैनिक जरूरी की सामानो की बिक्री के संस्थान है जिसके कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगो का दुपहिया व चौपहिया वाहनो के माध्यम से आना जाना होता है इस मार्ग मे पार्किंग सबसे बडी समस्या है। जिसे जहां जगह दिखाई देती है वह अपना वाहन खड़ा कर देता है।

शीतला मार्केट से जेल तिराहा तक लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा छोटी दूकाने है जिसका आबंटन नगर निगम द्वारा किया गया है। इन सभी दूकानदारो ने अपनी अपनी दूूकान की सीमाओ को बढ़ा दिया है जिसके कारण यहां खड़े होने वाहन मार्ग की आधी से अधिक जगह को घेर लेते है। ऐसी स्थिति में गौरवपथ में दिन भर बनी रहती है। बेतरतीब ढंग से वाहनो की कतार जीवन बीमा निगम व पटेल काम्पलेक्स वाली लाईन में भी देखी जाती है। इस मार्ग मे दो से तीन बैंक के कारण जब गाडिय़ां खड़ी होती है तो आवागमन भी रूक जाता है। ट्रेफिक पुलिस द्वारा गौरवपथ में पार्किंग अव्यवस्था पर कोई पहल नही की जा रही है।

 

रीसेंट पोस्ट्स