IPL 2024: 10 साल बाद कोलकाता तीसरी बार बना चैंपियन, 20 करोड़ के साथ मिली चमचमाती ट्रॉफी

चेन्नई। 10 साल के इंतजार के बाद कोलकाता ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। आईपीएल 2024 के फाइनल में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हराया। कोलकाता ने 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 10.3 ओवर में जीत दर्ज की। चैंपियन बनने के बाद केकेआर टीम के मालिक शाहरुख बेहद खुश नजर आए। उन्होंने टीम के मेंटर गौतम गंभीर के माथे पर किस किया और जीत दिलाने के लिए आभार जताया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 18.3 ओवर में 10 विकेट पर सिर्फ 113 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2013 में मुंबई ने चेन्नई को 149 रनों का लक्ष्य थमाया था जिसके जवाब में चेन्नई 125 रन ही बना सकी थी। टीम की शुरुआत झटके के साथ हुई। अभिषेक शर्मा दो रन और ट्रेविस हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस मैच में हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम कोलकाता के गेंदबाजों के खिलाफ धराशायी हो गया। राहुल त्रिपाठी ने नौ, एडन मार्करम ने 20, नितीश कुमार रेड्डी ने 13, हेनरिक क्लासेन ने 16, शाहबाज अहमद ने आठ, अब्दुल समद ने चार, पैट कमिंस ने 24, जयदेव उनदाकट ने चार रन बनाए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले नाबाद रहे। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने तीन विकेट चटकाए जबकि स्टार्क और हर्षित राणा को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।

कोलकाता ने 2012 और 2014 में जीता था खिताब
बता दें इसस पहले कोलकाता ने 2012 और 2014 में खिताब जीता था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने आखिरी बार 2014 सीजन में खिताब जीता था और 10 साल के बाद आखिरकार टीम खिताबी सूखा समाप्त करने में सफल रही। आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दिए गए। फाइनल में हारने वाली टीम सनराइजर्स को 12.5 करोड़ रुपये दिए गए। कोलकाता को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया। इस बार का पुरस्कार समारोह कुछ विशेष रहा क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहली बार पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड देने का फैसला किया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम ने यह पुरस्कार जीता जिन्हें ईनाम के तौर पर 50 लाख रुपये मिले।

इस साल बने कई रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 का सीजन शानदार रहा है। इस साल कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बने जिन्हें तोड़ना आगे काफी मुश्किल होगा। इनमें एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्कों के अलावा, सबसे बड़ा स्कोर, सबसे बड़ा चेज, सबसे ज्यादा बार 200 या इससे ज्यादा स्कोर जैसे कई बड़े रिकॉर्ड्स शामिल हैं। टीमों को मिलने वाली इनामी राशि के अलावा कई और अवॉर्ड भी दिए गए। इनमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, फेयर प्ले अवॉर्ड जैसे अवॉर्ड शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों को मिले विशेष इनाम