फ्रेशर्स को नौकरी चाहिए तो आज ही कर लें यह कोर्स, बुला-बुलाकर भर्ती कर रहीं कंपनियां, लाखों का मिलता है पैकेज

नई दिल्‍ली| जबसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्‍तेमाल शुरू हुआ है तकनीकी क्षेत्र में नौकरियों की कमी हो गई है| आलम ये है कि आईआईटी से पढ़ाई करने वाले 38 फीसदी लोगों को भी जॉब नहीं मिल पा रही है| ऐसे में कम पैसे में कोर्स करके नौकरी पाने की ख्‍वाहिश रखते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जिससे नौकरी पाना भी आसान होगा और लाखों का सैलरी पैकेज भी मिलेगा| यह दावा कोई और नहीं, बल्कि जॉब खोजने के लिए सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले प्‍लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) का है|

LinkedIn ने एक हालिया रिपोर्ट में कहा है कि नए स्नातकों के लिए डिजाइन, एनालिटिक्स और प्रोग्रामिंग जैसे कौशल करियर में ढेरों अवसर खोल सकते हैं| अग्रणी पेशेवर नेटवर्क लिंक्डइन के अनुसार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिस्टम इंजीनियर और प्रोग्रामिंग विश्लेषक में स्नातक डिग्री धारकों के लिए रोजगार के प्रमुख अवसर हैं|

लिंक्डइन की करियर स्टार्टर 2024 रिपोर्ट के अनुसार, स्नातक डिग्री वाले युवा पेशेवरों के लिए यूटिलिटी सबसे तेजी से बढ़ने वाला उद्योग है| नए स्नातकों को नियुक्त करने वाले अन्य शीर्ष उद्योगों में तेल, गैस व खनन, रियल एस्टेट, उपकरण किराया सेवाएं और उपभोक्ता सेवाएं शामिल हैं| जाहिर है कि इनसे जुड़े कोर्स करने वालों को जल्‍दी जॉब मिल जाएगी|

रिपोर्ट में कहा गया है कि शैक्षिक पृष्ठभूमि से परे विभिन्न नौकरियां तेजी से बढ़ रही हैं| सामुदायिक व सामाजिक सेवा, कानूनी, विपणन और मीडिया व संचार जैसे क्षेत्रों में स्नातक डिग्री धारकों के लिए पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं| डिजिटल प्‍लेटफॉर्म के आने से इन सेक्‍टर्स में नौकरियों की तलाश करना आसान हो गया है और नए-नए अवसर भी बनते जा रहे हैं|

लिंक्डइन करियर विशेषज्ञ एवं भारत की वरिष्ठ प्रबंध संपादक निराजिता बनर्जी ने कहा, ‘नौकरी बाजार में प्रवेश करना कठिन हो सकता है| खासकर करियर की शुरुआत में| अब परंपरागत पढ़ाई से अलग हटकर कोर्स करना जरूरी हो गया है, जो आपको करियर शुरू करने में ज्‍यादा मददगार हो सकते हैं|’