दोस्ती, दुष्कर्म और ब्लेकमेल की कहानी, बदनाम करने की धमकी देते हुए 93 हजार रुपये ऐंठ लिए, पढ़ें पूरी खबर
दुर्ग| सोशल मीडिया से दोस्त बनाने का ट्रेंड काफी चल रहा है। दोस्त बनाना तो ठीक लेकिन उन पर इस तरह से विश्वास कर ले रहे हैं जैसे सालों से जानते हो और इसी चीज का फायदा उठाकर युवतियों को झांसे में लेकर दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में आया है। जहां पर युवती से पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की। फिर मिलना-जुलना शुरू किया और प्यार में फंसाकर जबरन शारीरिक संबंधन बनाकर शादी करने की बात कहीं। इतना ही नहीं युवती से रुपये लेता रहा जब युवती ने अपने पैसे मांगे तो उसे बदनाम करने ब्लेकमेल करने लगा। इस तरह 93 हजार रुपये युवती से ले लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, दुर्ग जिले में रहने वाली युवती बिलासपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक युवती ने पुलिस को बताया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान पंडरिया क्षेत्र के किशुनगढ़ में रहने वाले रितेश चंद्राकर से हुई थी। इस दौरान युवक ने बताया कि वह एम्स में काम करता है।
उसने युवती से जरूरी काम का बहाना बनाकर युवती से छह हजार रुपये मांगे। युवती ने रुपये दे दिए। युवक ने रुपये वापस करने की बात कहकर युवती को मिलने के कहा। युवती से मिलकर उसने शादी करने की बात कहते हुए उसे झांसे में लिया।
फिर उसने जबरन ही शारीरिक संबंध बनाया। बाद में वह युवती को बदनाम करने की धमकी देकर रुपये मांगने लगा। इससे डरकर युवती ने 93 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद भी युवक युवती को धमकियां दे रहा था।
उसकी हरकतों से परेशान होकर युवती ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाना में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम के साथ आरोपित युवक की तलाश शुरू की। उस युवक को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला है कि युवक ने कई लड़कियों को झांसे में लेकर दुष्कर्म किया है। इसके बाद उसने युवतियों से रुपये ऐंठ लिए है। अब पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर पीड़ित युवतियों की जानकारी जुटा रही है। जांच में कई मामले सामने आने की बात पुलिस कर रही है।