मित्तल लाइफ स्टाइल करेगा विस्तार

इंदौर। एनएसई में लिस्टेड मित्तल लाइफस्टाइल लिमिटेड की भिवंडी में कम्पोजिट डेनिम गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। मित्तल लाइफस्टाइल लिमिटेड अब अपने विस्तार की योजना बना रहा है जिसके बाद यह भारत में डेनिम जींस का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन जाएगा। कंपनी ने डेनिम जींस की प्रति माह 25000 इकाइयों की उत्पादन क्षमता के साथ दो नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज शुरू की हैं। कंपनी की भिवंडी स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में अल्ट्रा.मॉडर्न आरएंडडी सुविधाएं है। कंपनी ने नए ब्रांड गेरीको लंदन और मैकलें पेरिस के साथ कपड़ों के मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की हैए जो रेवन्यू और लाभ दोनों बढ़ेगा। सीएमडी बृजेशकुमार मित्तल के अनुसार कंपनी की योजना 125 करोड़ के कारोबार को छूने और मार्च 2021 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए लगभग 7 करोड़ रुपए के लाभ अर्जित करने की है। सरकार द्वारा कपड़ा और परिधान उद्योग को बढ़ावा देने से मित्तल लाइफ स्टाइल लिमिटेड सहित कपड़ा और परिधान कंपनियों को काफी हद तक फायदा होगा।

रीसेंट पोस्ट्स