कोरोना पीड़ितों के लिए कमाई का 60 फीसदी हिस्सा देंगे निशानेबाज शिवम

नई दिल्ली । युवा निशानेबाज शिवम ठाकुर ने कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए अपनी कमाई का 60 फीसदी हिस्सा दान देने की घोषणा की है। शिवम 10 मीटर एयर पिस्टल में भाग लेते हैं। वह इस साल जुलाई में यूएई में होने वाले युवा एशियाई खेलों, सितंबर में होने वाले यूरोपीय युवा खेलों और साल के आखिर में पुर्तगाल में होने वाले विश्व युवा खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिवम को छात्रवृत्ति और वित्त पोषण कार्यक्रमों से साल में करीब पांच लाख रुपये की कमाई होती है। वह स्कूल खेल एवं गतिविधि विकास संस्थान (एसजीएडीएफ) के ब्रांड दूत भी हैं। उन्होंने कहा, ”मैंने महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए एथलीट के तौर पर अब तब जो भी हासिल किया है, उसका 60 फीसदी दान देने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि सभी को आगे आना चाहिए और इस बीमारी को फैलाने से रोकने और जरूरतमंदों की सहायता के लिए अपनी ओर से जो भी हो सके योगदान करना चाहिए।” शिवम पहले तेज गेंदबाज बनना चाहते थे पर चोट लगने के बाद उन्होंने निशानेबाजी करना शुरु कर दिया।