एआई टूल ने यूपीएससी 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के बाद सात मिनट में हल किया प्रश्न पत्र

नई दिल्ली| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) छात्रों की ओर से विकसित पढाई एआई टूल ने रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 के प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद 100 प्रश्नों के प्रश्न पत्र को महज सात मिनट के भीतर हल किया और 170 से अधिक अंक हासिल कर गूगल और ओपनएआई को पीछे छोड़ दिया।
यूपीएससी 2024 के लिए आज प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गयी। परीक्षा के पहले सत्र के बाद पढाई एआई सिस्टम ने महज सात मिनट से कम समय में प्रश्न पत्र हल कर लिया। पढाई एआई ने 100 प्रश्नों को हल कर 200 में से 170 से अधिक अंक हासिल किए, जबकि आमतौर पर क्वालीफाइंग मार्क्स 100 से कम होते हैं|