“मैं होता तो इस्तीफा दे देता..” पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बाबर आजम के लिए ऐसा बयान देकर पाकिस्तानी क्रिकेट में मचाई हलचल

बाबर को लेकर शोएब ने बात करते हुए कहा, “मैं यकीनन बाबर की जगह होता तो इस्तीफा दे दिया होता और यहां से मैं अपनी बल्लेबाजी और क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करता| देखिए ऐसा मेरे साथ भी हुआ था| 2009-10 में मुझे फिर से कप्तानी देनी की बात सामने आई थी लेकिन मैंने उसे स्वीकार नहीं किया था|”

शोएब ने आगे कहा कि, देखिए उस समय एक ही कारण था कि मुझे अपने क्रिकेट पर फोकस करना था| यही कारण था कि मैंने फिर से कप्तानी लेने की नहीं सोची| यही बात अब बाबर को करनी चाहिए| देखिए मैंन सिर्फ ऐसे ही नहीं बोल रहा हूं, उनके नंबर भी आपके सामने हैं| मैं उनके जगह होता तो यकीनन अपने क्रिकेट पर फोकस करने के लिए इस्तीफा दे देता|”

वहीं, दूसरी ओर बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद अपनी कप्तानी को लेकर बात की और कहा, ” जब मैंने कप्तानी छोड़ी थी  मुझे लगा कि मुझे अब कप्तान नहीं रहना चाहिए और मैंने खुद ही इसकी घोषणा कर दी थी| जब पीसीबी ने इसे वापस किया, तो यह उनका निर्णय था| अब हम वापस जाएंगे और इस बारे में चर्चा करेंगे कि यहां क्या हुआ है| अगर मैं फिर से कप्तानी छोड़ता हूं तो मैं सभी को सूचित करूंगा| अभी तक, मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है और निर्णय पीसीबी को लेना है|”

रीसेंट पोस्ट्स