भारत माला परियोजना के लिए अवैध मुरूम व मिट्टी खनन, कलेक्टर से शिकायत, खनिज विभाग से नही ली गई अनुमति

दुर्ग (चिन्तक)। केन्द्र सरकार की बहुप्रतीक्षित भारतमाला परियोजना के लिए जिले व शहर के आसपास अवैध रूप से मिटटी व मुरूम के खनन की शिकायत कलेक्टर से की गई है। शिकायत में कहा गया है कि आसपास के तालाब व पंचायतों की भूमि में इसके लिए बेतरतीब ढंग से खुदाई की जा रही है।
यहां गौरतलब है कि देवादा से रायपुर तक भारतमाला परियोजना के तहत सिक्ससेन का निर्माण किया जा रहा है। केन्द्र सरकार का यह करोड़ो रूपये का प्रोजेक्ट है। केन्द्रीय मंत्री नीतिन गड़करी के द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान की गयी है। सिक्सलेन के लिए देवादा से रायपुर के बीच सैकड़ो किसानो की भूमि का भी अधिग्रहण किया गया है लेकिन पूरे किसानो को अभी तक इसका मुआवजा नही मिल पाया है।

मुआवजे के लिये किसान कई वर्षो से चक्कर लगा रहे हैं। इधर भारतमाला परियोजना का ठेका जिसे दिया गया है इस ठेेकेदार ने काम शुरू कर दिया है। चूंकि सड़क निर्माण से पहले मार्ग को समतल किया जाना है इसके लिए बड़ी मात्रा में मिट्टी व मुरूम की दरकार है। इसकी पूर्ति के लिए शहर व जिले के तालाबो व पंचायत की भूमि मेें खुदाईकी जा रही है।

हनोद व चंदखुरी के तालाबो में खुदाई
भारतमाला परियोजना के लिए मुरूम व मिट्टी की जरूरतो की पूर्ति के लिए हनोदा व चंदखुरी के तालाबों में बेतरतीब ढंग से खुदाई की गयी है। खुदाई से तालाब का स्वरूप बदल गया है। इसके अतिरिक्त देवादा से रायपुर के बीच ग्राम पंचायतो की भूमि में भी खुदाई जारी है। ग्रामीणो का कहना है कि इसके लिए खनिज विभाग से किसी भी तरह की अनुमति नही ली गई है।

ठगड़ा बांध में भी हो रहा है खनन
शिकायत के अनुसार ठगड़ा बांध में भी मिट्टी व मुरूम का अवैध खनन जारी है। नगर निगम व खनिज विभाग द्वारा इसके लिए किसी भी तरह की अनुमति नही ली गयी है। वहीं सिचाई विभाग द्वारा ठगड़ा बांध मेें की जा रही खुदाई को खतरा बताया गया है। कलेक्टर से शिकायत में इस पर रोक लगाने की मांग की गयी है।