80 की उम्र में पिता बना यह शख्स, पत्नी बोली- प्रेग्नेंट हुई तो …..
80 year old man became father : मलेशिया के 80 वर्षीय सेवानिवृत्त योब अहमद और उनकी 42 वर्षीय पत्नी जालेहा जैनुल आबिदीन ने हाल ही में अपने नवजात बच्ची नूर का स्वागत किया| योब ने कहा कि उनकी उम्र में बच्चा होना एक अनपेक्षित घटना थी, लेकिन वे इसे अल्लाह का उपहार मानते हैं|
एक रिपोर्ट के अनुसार, योब का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इस उम्र में उनका बच्चा होगा| उन्होंने कहा, ऐसा इसलिए नहीं मैं काफी ‘मजबूत’ हूं, बल्कि मैं तो मानता हूं कि यह सब ऊपरवाले की कृपा से हुआ है| मेरे बच्चे का जन्म एक उपहार और अल्लाह की इच्छा है| योब ने अपनी खुशखबरी टिकटॉक अकाउंट पर साझा की, जिसमें उन्हें नवजात शिशु के सामने प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है|
उन्होंने बताया कि उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए बच्चा पैदा करने की योजना नहीं थी, क्योंकि पिछली शादी से पहले से ही उनके चार बच्चे बड़े हो चुके हैं| वहीं, पत्नी जालेहा का कहना है कि उनके और योब के बीच बच्चे के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई, जबकि उनकी शादी को 10 साल हो गए हैं|
जालेहा को पांच साल पहले गर्भपात हुआ था| वह सोचती थीं कि वह पहले से ही रजोनिवृत्ति में है| लेकिन जब फिर से खुद के गर्भवती होने की खबर सुनी, तो पहले तो चौंक गईं फिर उन्होंने इसे भाग्य का एक मोड़ माना| उन्होंने बताया कि उनके बड़े बच्चे भी उनकी इस खुशी में शामिल हैं, क्योंकि उन्हें छोटा भाई-बहन मिले हुए काफी समय हो गया है| जालेहा के पिछले विवाहों से तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र 12, 14 और 16 साल है|
योब ने कहा, सब ऊपरवाले की इच्छा है, जिसे हम रोक नहीं सकते| उन्होंने कहा कि अल्लाह ने उनकी पत्नी को गर्भधारण करने और बच्चा पैदा करने की अनुमति दी, इसके लिए वह बहुत आभारी हैं और इसे एक आशीर्वाद मानते हैं| 80 साल का पिता चाहता है कि उनकी बेटी एक स्वस्थ और नेक महिला बने|