मवेशी को खुले में छोड़ा तो खैर नहीं, अब होगी कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर
बिलासपुर| प्रदेश में गोवध व मवेशियों के गाड़ियों की चपेट में आने से मौत की घटनाएं बढ़ गई है। इन घटनाओं के चलते हाईकोर्ट ने कड़े निर्देश दिए है। इसके बाद से नगर निगम भी इस मामले में सख्त नजर आ रहा है और खुले में घूम रहे मवेशियों को पकड़ने अभियान छेड़ दिया है। अभी तक 300 से अधिक मवेशियों को पकड़ लिया गया है इसके बाद भी बाहर मवेशी घूम रहे हैं। अब प्रशासन ने उनके मालिकों पर भी कार्रवाई करने की ठान ली है।
बता दें, शहर में एक नई कई घटनाएं मवेशियों के कारण हो चुकी है। कई बार तो मवेशियों को बचाने के चक्कर में लोगों को गंभीर चोट आ गई है वहीं बीते दिन रविवार को भी मवेशियों के चलते बस पलटने का हादसा हो गया। ऐसे में सख्त रूख निगम प्रशासन ने किया है। मवेशी मालिकों के खिलाफ नगरीय निकाय अधिनियम 358 के अनुच्छेद 2 के तहत 500 रुपये जुर्माना किया जाएगा। इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश निगम कमिश्नर अमित कुमार ने दिया है।
निगम कमिश्नर के निर्देश के बाद से नगर निगम की मवेशी पकड़ने वाली टीम सुबह व रात में विशेष अभियान चलाकर मवेशी पकड़ रही है। साथ ही इस दौरान पशुपालकों को समझाया जा रहा है कि वे अपने पशु को न छोड़ें और पालन-पोषण करें। ऐसा करने से पशु सड़क पर नहीं आएंगे। इससे सड़क यातायात प्रभावित नहीं होगा और इनकी वजह से होने वाली सड़क दुर्घटना भी बंद हो जाएगी।
इन सब के बाद भी पशु पालक मवेशी को खुले में छोड़ रहे हैं। ऐसे में सड़कों से इन्हे हटाने में दिक्कतें आ रही हैं। इसमें अब ऐसे पशु पालकों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसी वजह से अब नगर निगम के निर्देश पर ऐसे पशु पालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।
निगम प्रशासन ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि कोई भी अपने पशु को खुला न छोड़े उसके लिए घर या गोठान में चारा की व्यवस्था करके रखे। यदि पशु मालिक ऐसा नहीं करते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।