हज ले जाने के नाम लाखों की ठगी, आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

राजनांदगांव । हज यात्रा के नाम पर लाखों रूपयों की ठगी करने वाले आरोपी को पुिलस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले की शिकायत डोंंगरगढ़ थाने में दर्ज कराई गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार मो. इकबाल खान पिता स्व. इब्राहिम खान उम्र- 65 साल निवासी कालकापारा डोंगरगढ़ ने थाना डोंगरगढ़ में दिनांक- 21.06.2024 को एक लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इमरान शेख निवासी नागपुर द्वारा हज यात्रा में ले जाने के नाम से अलग-अलग किस्त में कुल- 8,25,000 रूपये एवं सद्दाम हुसैन खान पिता स्व. मो. बशीर खान उम्र- 32 साल निवासी वार्ड न.- 21 रजा नगर डोंगरगढ़ से अलग-अलग किस्त में कुल- 6,48,500 रूपये जुमला- 14,73,500/-रू. में जमा कराया था। इसके बाद इमरान शेख विश्वास दिलाया कि हज में जाने का रजिस्टे्रशन हो गया है ।

दिनांक- 22.05.2024 को मुबंई से हज के लिये भेजा जाना बताया था। जिसके बाद दिनांक- 22.05.2024 को नहीं जाना है दिनांक 09.06.2024 को मुंबई हवाई अड्डा से सउदी अरब के मक्का शहर हज हेतु भेजा जायेगा बताया जिसके लिये दिनांक 07.06.2024 को नागपुर रेलवे स्टेशन बुलाया था और बताया था कि मुंबई जाने के लिये दुरन्तो ट्रे्र्रन में रिजर्ववेशन हो चुका है।

दिनांक 04.06.2024 को इमरान शेख टिकट, विजा लेकर डोंगरगढ़ आने वाला था लेकिन इमरान अपना मोबाईल  स्वीच ऑफ कर दिया और डोंगरगढ़ नहीं आया तब ठगी की आंशका होने पर दिनांक- 07.06.2024 को रेलवे स्टेशन नागपुर गये जहां मुंबई जाने वाली दुरन्तु एक्सप्रेस टे्रन का रिजर्ववेशन चार्ट चेक किये जिसमें नाम नहीं था जिसके बाद प्रार्थीगण अलशुफ  हज टूर कंपनी धुलिया में पता किये तो पता चला कि इमरान शेख वहां पैसा जमा नहीं किया है इस प्रकार आरोपी इमरान शेख निवासी नागपुर, जिला नागपुर (महा.) ने कुल 14,73,500 रूपये ठग लिये। रिपोर्ट पर पुिलस ने धारा- 420 भादवि. का अपराध दर्ज कर जांच में लिया। मामले में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर निरीक्षक सीआर0 चन्द्रा द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये आरोपी को पकडऩे हेतु टीम तैयार कर टीम नागपुर भेजी गई।

रीसेंट पोस्ट्स