NMC की मंजूरी…अब छत्तीसगढ़ में खुलेंगे दो नए मेडिकल कॉलेज, इस शहर में होंगे शुरू

रायपुर| डॉक्टरी की करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर मिली है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में दो नए मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं। इसकी मंजूरी नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने दी है। इसके अनुसार अभनपुर और दुर्ग में मेडिलक कॉलेज शुरू होंगे। इसे लेकर एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें देश के 113 नए मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी की गई है।

नए मेडिकल कॉले में अभनपुर में श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल विज्ञान एवं अनुसंधान और दुर्ग में अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर शुरू किया जाएगा। इसके लिए संस्थाओं ने आवेदन किया था, अब कॉलेज शुरू करने की प्रक्रिया होगी।

नए 113 एमबीबीएस मेडिकल कॉलेजों में से 50 कॉलेज सरकारी होंगे। बाकी के कॉलेज या तो प्राइवेट होंगे या डीम्ड मेडिकल कॉलेज होंगे। पहले ही इस बाबत कहा गया था कि दस लाख की पॉपुलेशन पर 100 एमबीबीएस सीटों की गाइडलाइन का पालन एकेडमिक ईयर 2025-26 से किया जाएगा।

एनएमसी के इस कदम से न केवल एमबीबीएस स्टूडेंट्स को और सीटें मिलेंगी, बल्कि देश में जो हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स की कमी है, उसे भी दूर किया जा सकेगा। बता दें कि 3 अप्रैल को मेडिकल एसेस्मेंट एंड रोटिंग बोर्ड ने नये अंडरग्रेजुएट मेडिकल कॉलेजों लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए एनएमसी का अप्रूवल भी जरूरी थी जो अब मिल गया है।

रीसेंट पोस्ट्स