छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रवक्ता समेत तीन नेता गिरफ्तार, निजी स्कूल में जाकर नारेबाजी करने के आरोप

रायपुर| राजधानी रायपुर में तीन कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि ये नेता एक निजी स्कूल में जाकर नारेबाजी और गाली गलौज कर रहे थे। इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी के साथ ही दो NSUI नेता को हिरासत में लिया गया है।

छत्तीसगढ़ की सत्ता से बेदखल होने के बाद भी कांग्रेस नेताओं की दबंगई कम नहीं हो रही है। कांग्रेस नेता लगातार ऐसी हरकतें कर रहे हैं जो उन्हें हवालात की हवा भी खिला सकती है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है|

जहां निजी स्कूल में घुसकर नारेबाजी और गाली गालौज करने के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके दो NSUI के भी दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है, जहां 6 जून को निजी स्कूल की शिकायत पर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। स्कूल प्रबंधन का आरोप है कि विकास तिवारी, हेमंत पाल और कुणाल दुबे ने बीते दिनों स्कूल में आकर गाली-गलौज की है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि कांग्रेस नेताओं की दबंगई का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी प्रदेश के कई शहरों से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

रीसेंट पोस्ट्स