नाचते – नाचते आपस में भीड़ गए बाराती, जमकर हुई मारपीट, थाने पहुंचा मामला

Screenshot_2024-07-11-11-21-59-46_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7_copy_1280x720-780x470

कोरबा। जांजगीर चांपा जिला लखाली बम्हनीनडीह से कोरबा तिलकेजा बारात गई थी। इस दौर। बारातियों में जमकर मारपीट हुई। बारात में बाराती नाच गाने में व्यस्त थे,अचानक ही आपस में भिड़ गए और जमकर हाथापाई शुरू हो गई। देखते ही देखते बारातियों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और अफरा तफरी मच गई। मारपीट की इस घटना में दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। जिसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को दी गई।

रीसेंट पोस्ट्स