IND vs ZIM: बीते बुधवार (10 जुलाई) को भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में 23 रन से हराया। यह भारतीय टीम की टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150वीं जीत रही। इसके साथ ही भारत खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 150 जीत दर्ज करने वाला विश्व का पहला देश बन गया। भारतीय टीम का यह सफर उपलब्धियों भरा रहा है। आइए टीम के रिकॉर्ड्स और आंकड़ों एक नजर डालते हैं।
हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपना दूसरा टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। 2024 संस्करण में भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। खिताबी मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 रन से हराया था। दिलचस्प रूप से भारत से पहले सिर्फ वेस्टइंडीज (2012, 2016) और इंग्लैंड (2010, 2022) भी 2-2 बार विश्व विजेता रह चुके हैं।
एशिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता एशिया कप 2016 में टी-20 प्रारूप में खेली गई। उस संस्करण में रोहित की कप्तानी में भारत विजेता बना था। फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था। यह एशिया कप के इतिहास में भारत का कुल 7वां और टी-20 प्रारूप में पहला खिताब था। बता दें कि अब तक सिर्फ 2 बार ही टी-20 प्रारूप में एशिया कप का आयोजन हुआ है। 2022 में श्रीलंका ने इसे जीता था।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन रोहित ने बनाए हैं। हाल में इस प्रारूप से संन्यास ले चुके भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 159 मैचों में 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 4,231 रन (शतक-5, अर्धशतक-32) बनाए। रोहित के बाद विराट कोहली ने 125 मैचों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन (शतक-1, अर्धशतक-38) बनाए। उनके बाद इस सूची में सूर्यकुमार यादव (2,340) और केएल राहुल (2,265) हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं। इस लेग स्पिनर ने 80 मैचों में 25.09 की औसत और 8.19 की इकॉनमी रेट से 96 विकेट लिए हैं। वह एक मैच में 6 विकेट भी चटका चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैचों में 23.10 की औसत और 6.96 की इकॉनमी रेट के साथ 90 विकेट चटकाए हैं। इस सूची में अन्य भारतीय जसप्रीत बुमराह (89) और हार्दिक पांड्या (84) हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रोहित रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 49 टी-20 मैच जीते (जीत प्रतिशत- 79.03) और 12 हारे हैं। धोनी के नेतृत्व में भारत ने 41 टी-20 मैच जीते (जीत प्रतिशत- 56.94) और 28 में शिकस्त झेली। वहीं, कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने 30 टी-20 में जीत (जीत प्रतिशत- 60.00) हासिल की और 16 में हार का सामना किया।