321 लोगों को ठगने वालों को जशपुर पुलिस ने दबोचा, सारे ठग महज आठवीं तक पढ़े
जशपुर| जशपुर पुलिस ने ठगी के लिए कुख्यात हो चुके जामताड़ा से चार ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूरे छत्तीसगढ़ में 321 लोगों को चूना लगाया है। इसके अलावा भी देश के अन्य राज्यों के लोगों को भी ठगा है। गजब बात ये है कि इतने लोगों को ठगने वाले सभी चार आठवीं तक ही पढ़े हैं।
जशपुर के कांसाबेल निवासी लक्ष्मण गर्ग ने पिछले साल 26 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी के मोबाइल नंबर पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि स्पीड पोस्ट से कॉल है। उसने स्पीड पोस्ट से मंगाए सामान की जानकारी दी और पांच रुपये ट्रांसफर करने को कहा। बेटी ने कहा कि जब डिलीवरी बॉय आएगा तो 5 रुपये दे देगी। इस पर उसने कहा कि बिना पांच रुपये ट्रांसफर किए सिस्टम एक्टिवेट नहीं होगा और सामान डिलीवरी नहीं हो पाएगा। इस पर बेटी ने फोन करने वाले द्वारा भेजे गए लिंक गूगल पे से रुपये भेज दिए।
इसके कुछ देर बाद बेटी के खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 49,971 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सायबर सेल ने जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले को अपनी मॉनीटरिंग में लिया। जांच में पता चला कि ठगी झारखंड के जामताड़ा से की गई है।
इसके बाद जामताड़ा टीम भेजी गई। पुलिस ने जामताड़ा से चार युवकों को गिरफ्तार किया। मजे की बात ये है कि इनमें से किसी भी आरोपी ने 8वीं कक्षा से ज्यादा पढ़ाई नहीं की है।
छत्तीसगढ़ के कितने जिलों में कितने केस
ज्वाइंट सायबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन के रिकार्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों द्वारा छत्तीसगढ़ में कुल 321 प्रकरणों में लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। इनमें अम्बिकापुर (सरगुजा) जिले में 12, बालोद में 22, बलौदाबाजार में 02, बलरामपुर में 09, बस्तर में 15, बेमेतरा में 03, बिलासपुर में 47, धमतरी में 07, दुर्ग में 46, गरियाबंद में 05, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 04, जाँजगीर-चांपा में 06, कांकेर में 06, जशपुर में 03, कबीरधाम में 02, कोरबा में 19, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान में 02, महासमुंद में 05, मुंगेली में 02, नारायणपुर में 01, रायगढ़ में 22, रायपुर में 55, राजनांदगांव में 10, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 10, सूरजपुर जिले में 10 प्रकरण दर्ज हैं। छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड, राजस्थान एवं हरियाणा इत्यादि राज्यों में ठगी की है।
इनको किया गिरफ्तार
1. अनवर अंसारी मिया उम्र 38 साल ग्राम शहरपुरा थाना जामताडा जिला जामताडा।
2. जमशेद मिया उम्र 39 साल ग्राम घोपवाद थाना करमाटांड जिला जामताडा।
3. अख्तर अंसारी उम्र 24 साल ग्राम शहरपुरा थाना जामताडा।
4. तय्युब अंसारी उम्र 30 साल ग्राम शहरपुरा थाना जामताडा झारखंड।