छत्तीसगढ़ में फिर लौटा कोरोना! यहां मिला संक्रमित मरीज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। लंबे समय के बाद न्यायधानी बिलासपुर में कोरोना का मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती का इलाज किया जा रहा है|

कहर मचाने के बाद काफी समय से लुप्त हो चुका कोरोना एक बार फिर सामने आ गया हैं। न्यायधानी बिलासपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। 66 वर्षीय बुजुर्ग मरीज में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। कोरोना टेस्ट में इसकी पुष्टि हुई है। अपोलो हॉस्पिटल में संक्रमित मरीज का सांस लेने में तकलीफ के चलते इलाज चल रहा है। खास बात यह है कि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। साल भर बाद जिले में कोरोना का मामला सामने आने से हड़कंप हुआ है।

मामले में स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि 66 वर्षीय मरीज को सांस लेने में दिक्कत के चलते उनके परिजनों ने उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया है। जिनके परीक्षण में कोरोना की पुष्टि हुई हैं। सीएमएचओ डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। पर उनको पूर्व से ही डायबिटीज की बीमारी थी। मई माह में उन्हें पक्षाघात भी हुआ था।

इसके साथ ही वह एचआईवी पीड़ित भी है। सीएमएचओ के अनुसार बरसात के महीने में सर्दी खांसी के मरीज ओपीडी में ज्यादा आते हैं। जिसके चलते डॉक्टरों को मास्क लगाकर उपचार के निर्देश देने के साथ ही अन्य उपचार बरतने के सुझाव दिए गए हैं।