कंप्यूटर प्रशिक्षण के नाम पर 34 लोगों से 2.72 लाख की ठगी, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
रायगढ़ । कंप्यूटर प्रशिक्षण देने के नाम पर 34 लोगों से 2 लाख 72 हजार रुपए की ठगी करने वाले फरार आरोपी को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पिछले साल से फरार था।
सरिया थाना प्रभारी एसआई प्रमोद यादव ने बताया कि पुसौर थाना क्षेत्र के बोंदा निवासी प्रदीप कुमार सिदार ने पिछले साल 14 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोमेंटो ग्रुप ऑफ सरिया के डायरेक्टर अंबिकापुर निवासी दयानिधि सदावर्ती ने अपने कंप्यूटर कोर्स संस्थान में पीजीडीसीए कोर्स की डिग्री दिलाने के नाम पर 34 लोगों से 8-8 हजार रुपए लिए थे।
पैसा लेने के बाद उसने विद्यार्थियों को कंप्यूटर की परीक्षा नहीं दिलाई। इससे विद्यार्थियों का साल बर्बाद हो गया। आरोपी ने पैसे भी नहीं लौटाए। उसकी रिपोर्ट पर सरिया पुलिस ने दयानिधि सदावर्ती के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। आरोपी तब से फरार था। आरोपी को पुलिस ने उसके घर से 17 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ।