Big Breaking: भिलाई में ओवरब्रिज से नीचे गिरी कार, चालक को आई गंभीर चोटें

भिलाई| छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसे के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच, भिलाई में आज यानी 18 जुलाई की सुबह स्टील कॉलोनी के पास एक तेज रफ्तार कार ओवरब्रिज से नीचे जा गिरी। इस कार को चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसकी उम्र 25-30 बताई जा रही है। इस दौरान स्थानीय लोग पहुंचे और घायल को बाहर निकाला गया।

इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना देते हुए घायल को अस्पताल भेज दिया, जहां युवक का इलाज चल रहा है। इस कार का नंबर CG12 D 8770 है, जो कोरबा जिले का है। हालांकि हादसा कैसे हुआ, इसकी पुलिस जांच कर रही है। साथ ही घायल युवक के बारे में भी पड़ताल की जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया और घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है। घटना को देखने से लग रहा है कि गाड़ी अत्याधिक गति से हाइवे पर दौड़ रही थी। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि ओवरटेकिंग के दौरान गाड़ी की स्पीड अधिक होने से चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद गाड़ी फ्लाईओवर से नीचे आ गिरी। हालांकि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।

रीसेंट पोस्ट्स